Home उत्तराखण्ड एसपी अरुणा भारती ने जीआरपी थाना लक्सर का किया आकस्मिक निरीक्षण, दिए निर्देश

एसपी अरुणा भारती ने जीआरपी थाना लक्सर का किया आकस्मिक निरीक्षण, दिए निर्देश

by Skgnews

लक्सर : पुलिस अधीक्षक रेलवेज उत्तराखण्ड अरुणा भारती द्वारा थाना जीआरपी लक्सर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, मालखाना सहित विभिन्न शाखाओं का गहन निरीक्षण किया तथा साफ-सफाई एवं व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय के अभिलेखों, सीसीटीएनएस कार्यों, पोर्टल एवं जीपी लिस्ट की गहन समीक्षा करते हुए संबंधित कर्मचारियों को सभी अभिलेख अद्यावधिक रखने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कर्मियों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्याएं सुनी गईं तथा उन्हें अच्छा टर्नआउट बनाए रखने, जनता से मित्रतापूर्ण व्यवहार करने एवं ई-बीट की पूर्ण जानकारी रखने के निर्देश दिए गए।

पुलिस अधीक्षक ने रेलवे स्टेशन एवं ट्रेनों में सतर्कता के साथ ड्यूटी करने, समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाकर यात्रियों के साथ होने वाली जहरखुरानी, चोरी, चैन स्नैचिंग जैसी घटनाओं की रोकथाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही थाना परिसर एवं शस्त्रों की नियमित साफ-सफाई करने तथा पुलिस कर्मियों को समय-समय पर शस्त्र अभ्यास कराने के लिए प्रतिसार निरीक्षक जीआरपी लाइन को निर्देशित किया गया।

उन्होंने थाने पर शिकायत लेकर आने वाले आगंतुकों के साथ मधुर व्यवहार करने एवं उनकी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। किसी भी माध्यम से प्राप्त शिकायत प्रार्थना पत्रों एवं लंबित विवेचनाओं की समीक्षा कर शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया।

निरीक्षण के दौरान पुलिस कर्मियों से शस्त्रों की हैंडलिंग एवं आपदा उपकरणों की जानकारी ली गई तथा आपदा उपकरणों को कार्यशील स्थिति में रखने के निर्देश दिए गए। थाने पर उपलब्ध क्राइम किट एवं ड्रग्स डिटेक्शन किट के संबंध में भी कर्मचारियों को आवश्यक जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त हेल्पलाइन नंबर 112, 1090, 1930, उत्तराखण्ड पुलिस एप एवं गौरा शक्ति मॉड्यूल का रेलवे स्टेशनों एवं ट्रेनों में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए। मुख्यालय स्तर से संचालित अभियानों में रुचि लेकर प्रभावी कार्य करने एवं थाने में लंबित मालों के अधिकतम निस्तारण के निर्देश भी दिए गए।

निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष जीआरपी लक्सर उपनिरीक्षक रचना देवरानी, वाचक पुलिस अधीक्षक रेलवेज उपनिरीक्षक संजय शर्मा, अपर उपनिरीक्षक अतुल चौहान एवं थाना जीआरपी लक्सर के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण

related posts