Home उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना एवं ग्रामोत्थान परियोजना के संयुक्त तत्वावधान में एम.टी.पी. स्किल सेंटर पर उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन

मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना एवं ग्रामोत्थान परियोजना के संयुक्त तत्वावधान में एम.टी.पी. स्किल सेंटर पर उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन

by Skgnews
हरिद्वार : जनपद हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में स्थित एम.टी.पी. स्किल सेंटर (प्रोजेक्ट सक्षम) में Halonix Technologies के CSR अंतर्गत तथा Meeri Te Peeri Charitable Society के सहयोग से मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना एवं ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के अंतर्गत एक दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय युवाओं एवं इच्छुक उद्यमियों को स्वरोजगार के अवसरों से जोड़ना, उन्हें उद्यमिता के लिए प्रेरित करना तथा आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य की दिशा में सशक्त बनाना रहा। कार्यक्रम के दौरान ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के अंतर्गत संचालित ग्रामीण रोजगार सृजन, कृषि विकास, कौशल प्रशिक्षण एवं गैर-कृषि गतिविधियों से संबंधित कार्यों की जानकारी भी साझा की गई।  साथ ही मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई, जिसमें आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, वित्तीय सहायता एवं योजना के अंतर्गत उपलब्ध लाभों पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम में युवाओं पर विशेष फोकस रखते हुए संजय सक्सेना, जिला परियोजना प्रबंधक, ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना द्वारा प्रतिभागियों को भविष्य में सफल उद्यमी बनने हेतु प्रेरित किया गया तथा परियोजना की समस्त गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
एम.टी.पी. स्किल सेंटर के निदेशक आलोक श्रीवास्तव ने कहा, “इस कार्यक्रम के माध्यम से हम युवाओं को उनके सपनों को साकार करने की दिशा में एक नया मार्ग दिखाना चाहते हैं।  मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना एवं ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के सहयोग से क्षेत्र के युवाओं को न केवल रोजगार के अवसर मिलेंगे, बल्कि वे नवाचार एवं विकास की दिशा में भी आगे बढ़ेंगे।” कार्यक्रम में 50 से अधिक प्रतिभागियों ने सहभागिता की, जिनमें छात्र, महिलाएं, किसान एवं स्थानीय उद्यमी शामिल रहे। प्रतिभागियों द्वारा उद्यमिता से संबंधित विभिन्न प्रश्न पूछे गए, जिनका विशेषज्ञों द्वारा समाधान किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि संजय सक्सेना, जिला परियोजना प्रबंधक, ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना ने कहा, “ग्रामीण विकास एवं युवाओं के कौशल संवर्धन के लिए सरकार द्वारा संचालित ये योजनाएं मील का पत्थर साबित होंगी। हमारा उद्देश्य है कि प्रत्येक युवा आत्मनिर्भर बनकर समाज एवं राष्ट्र के विकास में सक्रिय भूमिका निभाए।” कार्यक्रम का सफल संचालन Meeri Te Peeri Charitable Society द्वारा किया गया।



related posts