नागपुर : महाराष्ट्र के नागपुर जिले के बुटीबोरी एमआईडीसी क्षेत्र में स्थित अवाडा इलेक्ट्रो प्राइवेट लिमिटेड नामक सोलर पैनल निर्माण फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। फैक्ट्री परिसर में बनी विशाल पानी की टंकी अचानक भरभराकर ढह गई, जिससे कई मजदूर मलबे में दब गए।
इस हादसे में 3 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, फायर ब्रिगेड और बचाव दल मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। मलबे से शवों को बाहर निकाला गया तथा घायलों को सुरक्षित बचाया गया। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
प्रारंभिक जांच में टंकी के स्ट्रक्चर में कमजोरी या निर्माण संबंधी लापरवाही की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
यह हादसा औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर गंभीर सवाल खड़े करता है। राज्य सरकार से उम्मीद की जा रही है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।

