8
उत्तरकाशी : भटवाड़ी तहसील के ग्राम पाही में सोमवार शाम करीब 5 बजे 65 वर्षीय रूकमणी देवी पत्नी सुरेंद्र सिंह रावत अपनी गोशाला जा रही थीं, तभी अचानक भालू ने उन पर हमला कर दिया। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं।
ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें बचाया और प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी रेफर कर दिया।
क्षेत्र में भालू के हमलों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। वन विभाग की टीम को सूचना दे दी गई है।

