8
कोटद्वार । श्री सिद्धबली गुरुकुल संस्कृत विद्यालय कोटद्वार में महन्त दिलीप सिंह रावत के सानिध्य में गीता जयन्ती के शुभ अवसर पर विद्यालय द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आचार्य एवं छात्रों ने सम्पूर्ण गीता का पाठ किया। तदुपरान्त सामुहिक रूप से यज्ञ किया गया। इस अवसर पर आचार्य डॉ रमाकान्त कुकरेती ने गीता जयन्ती के बारे विस्तार से बताया तथा उसकी महत्ता पर प्रकाश डाला। प्राचार्य अशोक जोशी ने बताया कि गीता का अध्यन करने से मानसिक शांति मिलती है एवं जीवन धन्य हो जाता है। हम जो कुछ कर रहे हैं इससे सम्पूर्ण मानव एवं जगत का कल्याण होता है। सभी को इसके बारे विस्तार से बताने की जरूरत है। इस अवसर पर गिरीश चंद्र कोटियाल, शिक्षिका आंचल विष्ट एवं छात्र उपस्थित थे । अन्त में व्यवस्थापक डॉ रमाकान्त कुकरेती ने सभी छात्रों का एवं आचार्य वर्ग का धन्यवाद ज्ञापित किया।

