कोटद्वार : भगवंत ग्लोबल यूनिवर्सिटी, कोटद्वार में संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ राष्ट्रगीत वन्दे मातरम् से हुआ। विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो. पीएस राणा ने संविधान पर अपना उद्बोधन दिया। उन्होंने कहा कि संविधान में नीति निर्धारक तत्वों, मौलिक कर्तव्यों, नागरिक अधिकारों का वर्णन है व हमारे देश में संविधान ही श्रेष्ठ है जिसका सबको सम्मान करना चाहिए। उन्होंने इस अवसर पर डॉ. बीआर अम्बेडकर को याद करते हुए उनके योगदान की सराहना की। इस अवसर पर डीन डॉ सरवानन, सहायक कुलसचिव अरुण कुमार, हर्षित शर्मा, विकास पाल, रोहित नन्दन आदि शिक्षक,कर्मचारी,छात्र व छात्राएं उपस्थित थे। मंच का संचालन ईसीए समन्वयक ज्योति नेगी ने किया। विश्वविद्यालय के चेयरमैन डॉ. अनिल सिंह, चेयरपर्सन डॉ. आशा सिंह, डॉ. विभांशु विक्रम सिंह ने संविधान दिवस की बधाई दी।


