देहरादून : राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून के अष्टावक्र सभागार में संविधान दिवस 2025, पूरे हर्ष और सम्मान के साथ मनाया गया । इस अवसर पर संस्थान में सप्ताहभर चलने वाले विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का औपचारिक आरंभ संस्थान के आदर्श विद्यालय के प्राचार्य अमित शर्मा द्वारा किया गया, जिन्होंने भारत के उद्द्येशिका का सामूहिक वाचन कराया, जिसमें सभी अधिकारीगण, कार्मिक एवं छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सम्मिलित होकर “एक राष्ट्र, एक उद्द्येशिका” की भावना को सशक्त स्वर में प्रतिध्वनित किया।
सहायक प्रोफेसर डॉ. सुरेंद्र धालवाल ने भारतीय संविधान के इतिहास और उसकी गौरवशाली विशेषताओं पर प्रकाश डाला, इसके पश्चात व्याख्याता (प्राथमिक, विशेष शिक्षा) डॉ. प्रेमानंद मिश्र ने समानता, अधिकारों तथा विशेष रूप से वंचित समूहों हेतु न्याय के महत्व के साथ-साथ दिव्यांगजन सशक्तिकरण में दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 की महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा की। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन अनुभाग अधिकारी (प्रशासनिक) वरुण यादव द्वारा किया गया। सामुदायिक रेडियो 91.2 एन.आई.वी.एच हैलो दून के विशेष रेडियो प्रस्तुतकर्ताओं (दिव्यांगजन), ने विशेष लाइव रेडियो कार्यक्रम प्रसारित कर संविधान दिवस का संदेश व्यापक समुदाय तक पहुँचाया। सभी अधिकारियों, विभागाध्यक्षों, इकाई प्रमुखों एवं छात्रों की सक्रिय भागीदारी ने इस वर्ष की थीम “हमारा संविधान – हमारा स्वाभिमान” को प्रभावशाली रूप से मुखर किया ।

