Home उत्तराखण्ड को-आपरेटिव यूनियन के अध्यक्ष बने जगदीप

को-आपरेटिव यूनियन के अध्यक्ष बने जगदीप

by Skgnews

गोपेश्वर (चमोली)। को-आपरेटिव बैंक एंप्लाइज यूनियन के अध्यक्ष पद पर जगदीप फरस्वाण फिर निर्वाचित हुए हैं। यूनियन के चुनाव को लेकर चली सरगर्मी के बीच जगदीप फरस्वाण को अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। उपाध्यक्ष पद पर मनोज चौहान, महामंत्री पद पर मुकेश पाठक, संगठन मंत्री के पद विपिन मलेठा व विनोद कुमार, कोषाध्यक्ष पद पर रविंद्र पंचवाल, कार्यालय मंत्री के पद पर रिहान असरफ व सुशील झिक्वाण निर्वाचित घोषित किए गए।

अध्यक्ष पद पर निर्वाचित  होने के बाद फरस्वाण ने कहा कि वह कर्मचारी हितों के लिए संघर्षरत रहेंगे। उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती को बढ़ावा तो दिया ही जाएगा अपितु बैंकिंग सेवा में सुधार के लिए समर्पण भाव से काम किया जाएगा। उन्होंने कर्मचारियों की एकता की सराहना करते हुए संगठन को और अधिक सशक्त बनाने का संकल्प दोहराया। बैठक में यूनियन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने भरोसा जताते हुए कहा कि फरस्वाण के नेतृत्व में सकारात्मक कार्य जारी रहेंगे। इस अवसर पर नव निर्वाचित पदाधिकारियों को फूलमालाओं से अभिनंदन किया गया।

related posts