Home उत्तराखण्ड भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर 15 नवम्बर को मनाया जाएगा जनजातीय गौरव दिवस, सीडीओ डॉ. ललित नारायण मिश्रा ने दी जानकारी

भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर 15 नवम्बर को मनाया जाएगा जनजातीय गौरव दिवस, सीडीओ डॉ. ललित नारायण मिश्रा ने दी जानकारी

by Skgnews
हरिद्वार : मुख्य विकास अधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्रा ने अवगत कराया है निर्देशालय जनजाति कल्याण, उत्तराखंड देहरादून के तत्वाधान में दिनांक 15 नवंबर 2025 को भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में जनजातीय गौरव दिवस के रूप मनाया जाएगा एवं 15 नवंबर 2025 को राज्य के चयनित जनपद हरिद्वार को 2 way connectivity के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से जुड़ने के निर्देश भी प्राप्त हुए है, साथ ही कार्यक्रम के दौरान उपस्थित गणमान्य महानुभावों द्वारा योजनाओं के लाभों कि जानकारी दी जायगी।।  कार्यक्रम का आयोजन प्रात 10 बजे से कार्यालय परिसर, खंड विकास अधिकारी बहादराबाद में आयोजित होगा, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बुक्सा जनजाति वर्ग के अलावा कई गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार ने खंड विकास अधिकारी बहादराबाद को कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रचार–प्रसार क्षेत्रीय कार्मिकों के माध्यम से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए है। कार्यक्रम हेतु जिला समाज अधिकारी हरिद्वार को नोडल अधिकारी नामित किया गया है

related posts