Home उत्तराखण्ड चमोली : त्रिस्तरीय पंचायतों के उपचुनाव की प्रक्रिया हुयी प्रारम्भ, जिले में 20 नवंबर को मतदान और 22 नवंबर को होगी मतगणना

चमोली : त्रिस्तरीय पंचायतों के उपचुनाव की प्रक्रिया हुयी प्रारम्भ, जिले में 20 नवंबर को मतदान और 22 नवंबर को होगी मतगणना

by Skgnews
चमोली : राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखण्ड द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जनपद चमोली में त्रिस्तरीय पंचायतों के उपचुनाव की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.)/जिलाधिकारी गौरव कुमार ने जानकारी दी कि ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य के पदों पर उपचुनाव हेतु नाम निर्देशन पत्र 13 व 14 नवम्बर, 2025 को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 5 बजे तक जमा किए जाएंगे।
नाम निर्देशन पत्रों की जांच 15 नवम्बर, 2025 को पूर्वाह्न 10:00 से कार्य समाप्ति तक की जाएगी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 16 नवम्बर, 2025  को पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 3 बजे तक निर्धारित की गई उसी दिन प्रतीक चिन्ह आवंटन की कार्यवाही भी की जाएगी। मतदान 20 नवम्बर, 2025 को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक होगा तथा मतगणना 22 नवम्बर, 2025 को प्रातः 8 बजे से कार्य पूर्ण होने तक की जाएगी।
 जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) ने बताया कि नामांकन, जांच, नाम वापसी, मतदान और मतगणना की सभी प्रक्रिया पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि निर्वाचन कार्य से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित की जाए ताकि निर्वाचन प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

related posts