Home उत्तराखण्ड धियाणी भेंट करने पहुंची मां अनसूया देवी की रथ डोली

धियाणी भेंट करने पहुंची मां अनसूया देवी की रथ डोली

by Skgnews

गोपेश्वर (चमोली)। श्री बद्रीनाथ धाम-माणा घाटी देव भेंट एवं ध्याणी मिलन के उपरांत सती शिरोमणि माता अनसूया की रथ यात्रा डोली नीती घाटी के तपोवन, रिंगी, व सुभाईं भविष्य बद्री पहुंची, यहां देव भेंट व प्रवास के बाद सोमवार को डोली भंग्यूल गाँव प्रवास के लिए पहुंची गई है। भविष्य बद्री एवं रिंगी मे ग्रामीणों ने उत्साह के साथ माता अनसूया की डोली का स्वागत किया, भोग पूजा एवं अर्ग भेंट कर डोली को विदा किया।  रात्रि प्रवास को प्रस्थान से पूर्व तपोवन मे दोपहर की भोग पूजा संपन्न हुई।

 गौरतलब है कि दशोली ब्लॉक के खल्ला गांव की अनसूया देवी रथ डोली 51वर्षों के अंतराल के बाद नौ महीने की देवरा यात्रा पर निकली है। इन दिनों श्री बद्रीनाथ धाम यात्रा के बाद पैनखंडा ज्योतिर्मठ के विभिन्न गावों मे ध्याणी मिलन व देव भेंट करने को पहुंची है।  माता अनसूया की डोली रथ यात्रा को लेकर पूरे पैनखंडा मे उत्साह का वातावरण बना हुआ है।

related posts