गोपेश्वर (चमोली)। जनपदीय विज्ञान महोत्सव में छात्रों ने मॉडलों के जरिए प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जीजीआईसी गौचर में जिला विज्ञान समन्वयक गंभीर सिंह असवाल के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने विज्ञान आधारित मॉडलों की शानदार प्रस्तुति देकर हुनर का प्रदर्शन किया।इस दौरान प्रतिभागियों ने सतत कृषि, हरित ऊर्जा, अपशिष्ट प्रबंधन, स्वास्थ्य व स्वच्छता, जल संरक्षण तथा उभरती प्रौद्योगिकियों पर उत्कृष्ट मॉडल एवं विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में सतत कृषि वर्ग में चांदनी व सानिया ने प्रथम, अपशिष्ट प्रबंधन में अनुज कुमार व युवराज सिंह ने प्रथम, हरित ऊर्जा में ऐहसन व महक न प्रथम, उभरती प्रौद्योगिकियां में अराध्य व प्रांजल कंडारी ने प्रथम स्थान हासिल किया। इसी तरह मनोरंजक गणितीय मॉडलिंग में अंश व ऋषि ने प्रथम, स्वास्थ्य व स्वच्छता में तृषा व कृष्णकांत ने प्रथम तथा जल संरक्षण व प्रबंधन में आर्यन नेगी व नितिन सिंह ने प्रथम स्थान बनाया। विज्ञान नाट्य प्रतियोगिता में जनता इंटर कॉलेज झिंझोणी प्रथम, राबाइका गौचर द्वितीय तथा कन्या हाईस्कूल नैग्वाड तृतीय स्थान पर रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ नगरपालिका गौचर के पूर्व अध्यक्ष मुकेश नेगी, गोसेवा आयोग के प्रांतीय सदस्य अनिल नेगी, प्रधानाचार्य डा. सुमन ध्यानी शर्मा, प्रधानाचार्य शिशुपाल सिंह नेगी, जीआईसी कर्णप्रयाग के प्रधानाचार्य प्रकाश राणा तथा जीआईसी नैनीसैण के प्रधानाचार्य जगदीश कंसवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। संचालन सुरेन्द्र राणा ने किया। इस दौरान आशादीप मैठाणी, अनुसूया सोनियाल, साधना कुंवर, वीरेंद्र सिंह नेगी, संदीप नेगी, सुरेन्द्र खण्डूड़ी, दीवान नेगी, गजेन्द्र बिष्ट, गीता डिमरी आदि मौजूद रहे।

