Home उत्तराखण्ड रामलीला में हुआ रामजन्म का मंचन

रामलीला में हुआ रामजन्म का मंचन

by Skgnews

गोपेश्वर (चमोली)। नंदप्रयाग में रामलीला का शानदार आगाज हो गया है। रामलीला के पहले दिन रावण, कुंभकर्ण तथा विभिषण का ब्रह्मा जी से वरदान हासिल करने के मंचन पर दर्शक अभिभुत हो उठे। रावण का कैलाश पर्वत उठाने का निष्फल प्रयास और रामजन्मोत्सव का मंचन भी लोगों को अभिभुत कर गया। नगर पंचायत अध्यक्ष पृथ्वी सिंह रौतेला ने सुमंत और विभीषण की भूमिका शानदार अभिनय किया। 

रामलीला कमेटी के संरक्षक महेन्द्र सिंह रावत का कहना है कि पिछले 35 वर्षों से पृथ्वी सिंह रौतेला दोनों पात्रों की भूमिकाओं में बेहतरीन अदाकारी करते आ रहे हैं। नगर अध्यक्ष रौतेला ने नगरवासियों से रामलीला की पौराणिक विरासत को अक्षुण्ण रखने के लिए भागीदारी का आह्वान किया है। उन्होंने सभी से प्रभु श्रीराम के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया। इस दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रमन चौहान, उपाध्यक्ष शुभम रौतेला, सचिव महेश रावत तथा कोषाध्यक्ष पदमेंद्र रौतेला ने सभी लोगों से रामलीला के संचालन में सहयोग का आह्वान किया।

related posts