विश्व रेबीज दिवस पर हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

गोपेश्वर। जोशीमठ के तपोवन राजकीय इंटर कालेज में विश्व रेबीज दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। तपोवन इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में पोस्टर, निबंध प्रतियोगिता के साथ रेबीज से बचाव के व्यवहार परिवर्तन जागरूकता संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जागरूकता कार्यशाला में जिला सूचना शिक्षा एवं संचार अधिकारी उदय सिंह रावत बताया कि विश्व रेबीज दिवस की इस वर्ष की अभी कार्रवाई करें :आप, मैं, समुदाय थीम पर किया जा रहा है। इसका लक्ष्य रेबीज रोग पर तत्काल कार्रवाई के लिए जोर देना है। उन्होंने बताया कि सब जानते हैं कि रेबीज किसी संक्रमित जानवर के काटने या खरोच के कारण फैलता है लेकिन, मनुष्य में रेबीज तब भी हो सकता है जब किसी संक्रमित जानवर की लार सीधे किसी व्यक्ति की त्वचा के संपर्क में आ जाए। इसलिए इसकी रोकथाम जरूरी है।
जिला डाटा मैनेजर आशीष सती ने कहा कि रेबीज एक वायरल संक्रमण है जो मनुष्यों और जानवरों में हमेशा ही घातक होता है। कुत्ते अथवा अन्य जानवरों के काटने पर तुरंत डाक्टर से संपर्क करे।
इस मौके पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में शिवांश प्रथम, वंशिका डोभाल द्वितीय, प्रिया फरस्वाण तृतीय रही जबकि विवेक रावत, रबिन्द्र, स्मिता कुंवर, अक्षत, ओम आर्यन, उज्जवल नौटियाल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुलभ शाह, शिक्षक अशोक डोभाल, अनीता रावत, प्रेम सिंह राणा आदि मौजूद रहे।