Friday, September 26th 2025

भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रों को मिला सम्मान

भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रों को मिला सम्मान

जयहरीखाल। भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल के 15 स्वयंसेवी छात्रों ने हाल ही में रेड क्रॉस सोसायटी उत्तराखण्ड द्वाराआयोजित RC-1 परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की। इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में आज महाविद्यालय परिसर में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह के दौरान छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. एल. आर. राजवंशी ने सभी छात्रों को बधाई दी और उन्हें भविष्य में आने वाली आरसी-2 परीक्षा के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि छात्र निरंतर इसी तरह मेहनत करें और समाज में जागरूकता फैलाने में अपनी भूमिका निभाएँ। इस अवसर पर डॉ. एस. ए. अंसारी ने रेड क्रॉस की मूलभूत सेवाओं और समाज में इसकी आवश्यकता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने परीक्षा में सफल सभी छात्रों को बधाई दी और कहा कि रेड क्रॉस की सेवाएं समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए महत्वपूर्ण हैं, इसलिए युवाओं को इसमें सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।

कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थित लोगों द्वारा मानवता की सेवा और सामाजिक जिम्मेदारी का संकल्प लेने के साथ हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर एस पी माधवाल , डॉ. मानसी वत्स, डॉ. मोहम्मद शहजाद, डॉ. वीके सैनी, डॉ. वसीम, डॉ. प्रीति रावत तथा सहायक रूप सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।