Saturday, September 13th 2025

नेपाल में अंतरिम सरकार का गठन, सुशीला कार्की बनीं पहली महिला प्रधानमंत्री

नेपाल में अंतरिम सरकार का गठन, सुशीला कार्की बनीं पहली महिला प्रधानमंत्री

नई दिल्ली: नेपाल में ‘जेन-जी आंदोलन’ के बाद देश में एक नई अंतरिम सरकार का गठन हो गया है। पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की ने शुक्रवार रात देश की अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है, जिसके साथ ही वह नेपाल की पहली महिला राष्ट्राध्यक्ष बन गई हैं। इस ऐतिहासिक कदम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

पीएम मोदी ने दी बधाई पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में सुशीला कार्की को बधाई दी। उन्होंने लिखा, “नेपाल की अंतरिम सरकार की पीएम के रूप में पद ग्रहण करने पर माननीय सुशीला कार्की जी को शुभकामनाएं। नेपाल के भाई-बहनों की शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए भारत पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।”

विदेश मंत्रालय का बयान भारत के विदेश मंत्रालय ने भी इस घटनाक्रम पर एक बयान जारी किया। मंत्रालय ने कहा, “एक करीबी पड़ोसी, एक लोकतांत्रिक देश और दीर्घकालिक विकास के साझेदार के रूप में, भारत दोनों देशों के लोगों और उनकी खुशहाली के लिए नेपाल के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगा।”

नेपाल के राष्ट्रपति ने शुक्रवार रात करीब 9 बजे सुशीला कार्की को शपथ दिलाई। उनका प्रधानमंत्री बनना उन लोगों के लिए एक आशा की किरण माना जा रहा है जो भ्रष्टाचार मुक्त शासन की उम्मीद कर रहे थे।

मार्च 2026 में होंगे आम चुनाव यह अंतरिम सरकार नेपाल में 5 मार्च, 2026 को होने वाले आम चुनावों तक कार्य करेगी। इन चुनावों के बाद एक नई स्थायी सरकार का गठन होगा।