कोटद्वार : राजकीय पॉलिटेक्निक में नशे के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कोटद्वार : राजकीय पॉलिटेक्निक कोटद्वार में कल शनिवार को एंटी ड्रग कैंपेन के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके मुख्य अतिथि कोटद्वार कोतवाली के SI प्रमोद कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रमोद कुमार तथा विभागाध्यक्ष कंप्यूटर साइंस ओम शंकर द्वारा छात्रों को संबोधित किया गया। वक्ताओं द्वारा छात्रों को मादक पदार्थ द्वारा होने वाली हानियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही छात्रों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया।
मुख्य अतिथि प्रमोद कुमार द्वारा छात्रों से प्रतिज्ञा करवाई गई के वो जीवन में कभी भी नशे का सेवन नहीं करेंगे। विभागाध्यक्ष ओम शंकर द्वारा भी छात्रों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही पुलिस विभाग का धन्यवाद भी ज्ञापित किया गया। छात्रों द्वारा भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर प्रतिभा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सुदर्शन छाबा द्वारा और मंच संचालन भारत पाल सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में रमेश तोमर, नेहा पांडे, रणवीर सिंह, हिमानी अधिकारी, मोहम्मद यूसुफ, प्रिया सक्सेना, अमृता रावत आदि उपस्थित रहे।