Thursday, August 21st 2025

घी संक्रांति पर्व पर एनएसएस स्वयं सेवियों ने चलाया सफाई अभियान

घी संक्रांति पर्व पर एनएसएस स्वयं सेवियों ने चलाया सफाई अभियान

चमोली : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में घी संक्रांति के अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने रविवार को महाविद्यालय परिसर में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया। अभियान के तहत स्वयं सेवियों ने महाविद्यासलय की पार्किंग, प्रार्थना स्थल एवं डंपिंग यार्ड की सफाई की एवं बड़ी मात्रा में प्लास्टिक कूड़े का एकत्रीकारण किया। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ डीएस नेगी ने कहा कि आजादी पखवाड़े के तहत स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें एनएसएस इकाई समाज को स्वच्छ परिसर का उपहार देने का संकल्प लेकर कार्यक्रम कर रही है और यह अभियान गाँधी जयंती तक अनवरत चलता रहेगा।