Thursday, August 21st 2025

बदरीनाथ धाम समेत जिले में धूमधाम से मनाई जन्माष्टमी

बदरीनाथ धाम समेत जिले में धूमधाम से मनाई जन्माष्टमी

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इस दौरान लोगों ने खुशहाली की मनौती मांगी।

श्री बदरीनाथ धाम में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विशेष पूजा अर्चना कर भगवान श्रीकृष्ण के जन्म पर प्रसाद वितरण किया गया। बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने श्रद्धालुओं को जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं दी। कहा कि जन्माष्टमी का पर्व हमें भगवान श्रीकृष्ण के गीता के कर्म योग का स्मरण दिलाता है। बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, उपाध्यक्ष विजय कप्रवाण बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने सभी श्रद्धालुओं को जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए खुशहाली की कामना की। ़जन्माष्टमी के अवसर पर रावल अमरनाथ  नंबूदरी सहित धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, वेदपाठी रविंद्र भट्ट तथा अमित बंदोलिया  पूजा-अर्चना संपन्न की। इस दौरान भगवान बदरीविशाल मंदिर के गर्भगृह को फूलों से सजाया गया था।

इस अवसर पर श्री बदरीश पंडा पंचायत  बदरीनाथ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव झांकी निकाली गई। झांकी उर्वशी मंदिर बामणी से भ्रमण कर बदरीनाथ मंदिर परिसर पहुंची। झांकी में बाल रूप भगवान श्रीकृष्ण, बलराम, भगवान के परम मित्र सुदामा, नंदबाबा, माता यशोदा के पात्र जीवंत अभिनय कर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते रहे।

पोखरी। श्रीकृष्ण  जन्माष्टमी का पर्व पोखरी में धूम धाम से मनाया गया। भारी बारिश के बाद भी बडी संख्या में भक्तों ने नागनाथ और बामनाथ के मंदिरो मे पहुंच कर भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना की। मेले मे शांति ब्यवस्था बनाये रखने के लिए उपजिलाधिकारी अबरार अहमद के निर्देश पर थानाध्यक्ष मनोज सिरोला के नेतृत्व में पुलिस फोर्स के जवान पोखरी बाजार सहित अन्य जगहों पर गस्त लगाकर निगरानी करते रहे।