Tuesday, August 12th 2025

नेशनल लेवल मॉनिटर्स ने किया हरिद्वार का दौरा, ग्रामीण विकास योजनाएं व मनरेगा से लेकर पीएमजीएसवाई के कार्यों का होगा निरीक्षण

नेशनल लेवल मॉनिटर्स ने किया हरिद्वार का दौरा, ग्रामीण विकास योजनाएं व मनरेगा से लेकर पीएमजीएसवाई के कार्यों का होगा निरीक्षण

हरिद्वार : ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा नामित नेशनल लेवल मॉनिटर्स (NLMs) की टीम ने जनपद हरिद्वार का दौरा किया। टीम में सदस्य नमन सोनी और सयानी शाह शामिल थीं। यह दौरा मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे की अध्यक्षता में हुई ‘एंट्री पॉइंट मीटिंग’ के साथ शुरू हुआ।

मुख्य विकास अधिकारी ने टीम का स्वागत करते हुए जनपद में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी दी। नमन सोनी ने बताया कि टीम मनरेगा, एनआरएलएम, प्रधानमंत्री ग्राम योजना (PMGY-G), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY), पंचायती राज की योजनाओं, समाज कल्याण पेंशन योजना और सांसद आदर्श ग्राम योजना जैसी प्रमुख योजनाओं का निरीक्षण करेगी। यह निरीक्षण बहादराबाद, रुड़की और खानपुर विकासखंडों के चयनित गाँवों में भारत सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार किया जाएगा।

मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे निरीक्षण के दौरान NLMs को योजनाओं से संबंधित सभी अभिलेख उपलब्ध कराएं और विभागीय कार्मिक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। इस बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए के.एन. तिवारी, डीडीओ वेदप्रकाश, डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी अभिजीत सिंह, बहादराबाद के बीडीओ मानस मित्तल, खानपुर के बीडीओ आरपी जोशी, रुड़की की बीडीओ सुमन कुटियाल और एएसओ डीआरडीए नवीन नौटियाल उपस्थित थे।