Monday, September 1st 2025

डीएम नितिका खंडेलवाल ने सुमन पुस्तकालय का निरीक्षण, सफाई एवं सुव्यवस्था के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश

डीएम नितिका खंडेलवाल ने सुमन पुस्तकालय का निरीक्षण, सफाई एवं सुव्यवस्था के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश

टिहरी : जिलाधिकारी टिहरी ने किया सुमन पुस्तकालय का निरीक्षण, सफाई एवं सुव्यवस्था हेतु दिए आवश्यक निर्देश। टिहरी गढ़वाल की जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने आज शनिवार को बोराड़ी स्थित सुमन पुस्तकालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुस्तकालय में साफ-सफाई बनाए रखने और पुस्तकों को सुव्यवस्थित रूप से रखने के निर्देश पुस्तकालय कर्मियों को दिए।

जिलाधिकारी ने पुस्तकालय के समीप स्थित पार्किंग क्षेत्र की मरम्मत कार्य को शुरू करने से पूर्व उसकी ड्रॉइंग आर्किटेक्ट से तैयार कराने के निर्देश एसडीएम टिहरी संदीप को दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने नगर पालिका को निर्देशित किया कि घंटाघर लाइब्रेरी, पार्किंग और खेल मैदान की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए, जिससे आमजन को बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो सकें। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद टिहरी के अध्यक्ष मोहन सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार, एसडीएम संदीप कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।