Wednesday, July 23rd 2025

कर्णप्रयाग और गौचर से स्कूटी चोरी, बरामद

कर्णप्रयाग और गौचर से स्कूटी चोरी, बरामद

गोपेश्वर (चमोली )। चमोली पुलिस ने कर्णप्रयाग तथा गौचर से चोरी गई स्कूटियों को बरामद कर वाहन चोर को धर दबोच लिया है।

कर्णप्रयाग के सांकरी सेरा निवासी राजेश्वरी रावत ने कोतवाली कर्णप्रयाग में तहरीर दी थी कि 11 जुलाई की सांय को उनकी स्कूटी कर्णप्रयाग-सिमली सड़क मार्ग पर स्थिति जेके लक्ष्मी लॉज के समीप खड़ी की गई थी। बीते 14 जुलाई को उन्होंने देखा की स्कूटी वहां से गायब हो गई है। और अज्ञात चोर स्कूटी को चोरी कर गए है। पुलिस मामले का खुलासा करने में जुटी। स्थानीय स्तर पर मुखबीरों को सक्रिय करते हुए कर्णप्रयाग बाजार तथा गौचर क्षेत्र से लगे पुलिस निजी प्रतिष्ठानों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। तकनीकी विश्लेषण एवं सघन विवेचना के आधार पर घटना में संलिप्त एक किशोर की पहचान की गई। इसकी निशानदेही पर चोरी की गई स्कूटी बरामद कर ली गई है। पूछताछ में किशोर ने बताया कि उसने जिस स्कूटी को चुराया था उसका लॉक बेहद पुराना और कमजोर था। उसे खोलने के लिए किसी खास औजार की जरूरत नहीं पड़ी और एक छोटी कैंची की सहायता से ही लॉक आसानी से खुल गया। इस तरह पुलिस ने स्कूटी चोरी का खुलासा करते हुए स्कूटी बरामद कर ली।

गौचर। चोरी गई स्कूटी को पुलिस ने बरामद कर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गौचर के पनाई निवासी अर्जुन सिंह बिष्ट ने कर्णप्रयाग कोतवाली में तहरीर दी कि उनकी स्कूटी को चोर चुरा ले गए है। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए चोरी का खुलासा करने को अभियान चलाया। पुलिस टीम ने गौचर चौकी क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच की तथा रात्रि गश्त के दौरान संदिग्धों की तलाश करनी शुरू की। डाट पुल क्षेत्र में एक संदिग्ध युवक को पकड़ कर पूछताछ की गई। डमडमा गांव निवासी सौरभ सिंह बिष्ट ने वाहन चोरी की बात स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर गौचर मेला ग्राउंड से स्कूटी बरामद की गई। उसे गिरफ्तार कर न्यायालय पेश करते हुए जेल भेज दिया गया है।