Sunday, August 31st 2025

उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी सम्मान परिषद के उपाध्यक्ष ने श्री दरबार साहिब में टेका मत्था, श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज से भेंट कर किया आशीर्वाद प्राप्त, SGRRU और श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल राज्य आंदोलनकारियों को शिक्षा और उपचार में देंगे छूट

उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी सम्मान परिषद के उपाध्यक्ष ने श्री दरबार साहिब में टेका मत्था, श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज से भेंट कर किया आशीर्वाद प्राप्त, SGRRU और श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल राज्य आंदोलनकारियों को शिक्षा और उपचार में देंगे छूट
  • उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी सम्मान परिषद के उपाध्यक्ष ने श्री दरबार साहिब में टेका मत्था
  • श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने घायल राज्य आंदोलनकारी प्रकाश कान्ति एवं अमित ओबराय से फोन पर कुलक्षेम पूछी
  • श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारियों को शिक्षा व चिकित्सा में देगा छूट

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय एवं श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों को शिक्षा व उपचार में छूट प्रदान करेगा। राज्य आंदोलनकारियों की परेशानी को देखते हुए श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय ने यह पहल की है। शुक्रवार को राज्य सरकार में उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी सम्मान परिषद के उपाध्यक्ष सुभाष बड़थ्वाल एवं उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश प्रवक्ता व जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने श्री दरबार साहिब में मत्था टेका। उन्होंने देहरादून के सज्जादे गद्दीनशीन श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया।

सुभाष बड़थ्वाल एवं प्रदीप कुकरेती ने श्री महंत देवेन्द्र दास जी महाराज को राज्य आंदोलनकारियों की परेशानियों एवं वस्तु स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने जानकारी दी कि रुड़की निवासी आंदोलनकारी प्रकाश कान्ति एवं अमित ओबराय बीमारी की वजह से चलने फिरने मेँ असमर्थ हैं, उनका उपचार बैड पर ही चल रहा है और वे इलाज के लिए काफी परेशान हैं। श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने आंदोलनकारी प्रकाश कान्ति एवं देहरादून के अमित ओबराय से फोन पर बात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी और उनकी मेडिकल रिपोर्ट की जानकारी साझा करने को कहा। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय ऐसे राज्य आंदोलनकारियों को हर सम्भव मदद उपलब्ध करवाएगा। उन्होंने सम्मान परिषद कें उपाध्यक्ष से उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारियों के नाम की सूची भेजने को कहा।