Sunday, July 27th 2025

बागेश्वर : वन दरोगा परीक्षा की पारदर्शिता और सफलता के लिए जिला प्रशासन सजग, उत्तराखंड सरकार की निष्पक्ष परीक्षा के प्रति पूर्ण प्रतिबद्धता

बागेश्वर : वन दरोगा परीक्षा की पारदर्शिता और सफलता के लिए जिला प्रशासन सजग, उत्तराखंड सरकार की निष्पक्ष परीक्षा के प्रति पूर्ण प्रतिबद्धता

बागेश्वर : जनपद बागेश्वर में 22 जून, 2025 को प्रस्तावित वन दरोगा परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, देहरादून के अध्यक्ष जी0एस0 मर्तोलिया (सेवानिवृत्त आईपीएस) की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में आयोग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने, समयबद्धता बनाए रखने एवं परीक्षा की पूर्ण पारदर्शिता बनाए रखने हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए गए। उत्तराखंड राज्य सरकार निष्पक्ष, नकलमुक्त और भरोसेमंद परीक्षा प्रणाली के प्रति संकल्पित है, जिसके तहत हर स्तर पर निगरानी और समन्वय सुनिश्चित किया जा रहा है।

बैठक में जिलाधिकारी बागेश्वर आशीष भटगांई, अपर जिलाधिकारी एवं नोडल अधिकारी परीक्षा एनएस नवियाल, मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी जितेन्द्र चन्द्र उपाध्याय, मुख्य शिक्षा अधिकारी विनय कुमार आर्य, परगना मजिस्ट्रेट मोनिका, पुलिस उपाधीक्षक अजय साह, आयोग के प्रतिनिधि के रूप में नामित परीक्षा केन्द्रों के पर्यवेक्षक डॉ. केवलानन्द काण्डपाल, शोभा, अजीत सिंह कर्बवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो तथा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूर्व सुनिश्चित कर ली जाएं, जिससे अभ्यर्थियों को एक सुरक्षित और शांतिपूर्ण परीक्षा वातावरण मिल सके।