Thursday, August 21st 2025

मृतकों के परिवार को 10-10 लाख रुपये देगी RCB

मृतकों के परिवार को 10-10 लाख रुपये देगी RCB

नई दिल्ली। बुधवार शाम बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर उस वक्त मातम पसर गया जब RCB की जीत का जश्न भगदड़ में तब्दील हो गया। इस दर्दनाक हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 41 से ज़्यादा लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इस घटना पर गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का एलान किया है।

RCB ने आईपीएल के 18वें सीज़न में पहली बार खिताब अपने नाम किया। जैसे ही टीम अहमदाबाद से बेंगलुरु लौटी, शहर में उत्साह का माहौल था। हजारों फैंस टीम की विजय परेड और चैंपियनों की एक झलक पाने को स्टेडियम के बाहर उमड़ पड़े।

लेकिन भीड़ इतनी ज़्यादा थी कि सुरक्षा व्यवस्था चरमरा गई, और गेट के पास अफरा-तफरी के बीच भयानक भगदड़ मच गई। जश्न एक त्रासदी में बदल गया।