वर्ल्ड अर्थ डे के अवसर पर विद्यालय में अंतर सदनीय प्रतियोगिताएं हुई सम्पन्न

लैंसडाउन । आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन में मंगलवार को वर्ल्ड अर्थ डे के उपलक्ष में अंतर सदनीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय सभागार में कक्षा छठी से आठवीं तक के प्रतिभागियों के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय हमारा ग्रह हमारी ताकत था। जिसमें शिवाजी सदन ने प्रथम, टैगोर सदन ने द्वितीय व सुभाष व नेहरू सदन ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा तीसरी से पांचवीं तक के विद्यार्थियों के लिए वर्ल्ड अर्थ डे विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शिवाजी व सुभाष सदन ने प्रथम, टैगोर सदन ने द्वितीय व नेहरू सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा नौ से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए ऊर्जा संरक्षण के लिए संभावित समाधान विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें शिवाजी सदन प्रथम, नेहरू सदन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विजेंद्र दत्त सुंद्रियाल ने कहा कि पृथ्वी हमारी जननी है यह हमें जीवन देती है इसकी रक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है। हम सबको मिलकर यह संकल्प लेना चाहिए कि हम अपनी पृथ्वी को स्वच्छ, सुरक्षित और सुंदर बनाए रखें।