Tuesday, April 22nd 2025

ड्यूटी के साथ मानवता का फर्ज़ निभाती खाकी, सीढ़ियों पर चढ़ने मे असमर्थ दिव्यांग महिला यात्री को जीआरपी कोटद्वार के कर्मियों  द्वारा दिया गया सहारा

ड्यूटी के साथ मानवता का फर्ज़ निभाती खाकी, सीढ़ियों पर चढ़ने मे असमर्थ दिव्यांग महिला यात्री को जीआरपी कोटद्वार के कर्मियों  द्वारा दिया गया सहारा
  • महिला यात्री ने जीआरपी का ह्रदय से किया धन्यवाद

कोटद्वार : शामली, उत्तर प्रदेश से महिला यात्री अपनी मां व नाबालिग बेटे के साथ सिद्धबली बाबा के दर्शन हेतु नजीबाबाद से कोटद्वार पैसेंजर ट्रेन से कोटद्वार रेलवे स्टेशन आयी थी। नव निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन कोटद्वार की सीढ़ियां व रैम्प से जाने में महिला द्वारा असमर्थता प्रकट की गई। जिस पर जीआरपी कोटद्वार चौकी कर्मचारियों के द्वारा उन्हें उठा स्टेशन की सीढ़ियां पार कराकर ऑटो में बैठाकर सिद्धबली मंदिर दर्शन हेतु भेजा गया तथा पुनः वापसी पर ड्यूटी पर तैनात कर्मियों द्वारा उन्हें ट्रेन पर बैठाया गया। जीआरपी द्वारा किए गए सहयोगी कार्य से उक्त महिला बहुत प्रभावित हुई। उनके द्वारा जीआरपी चौकी कोटद्वार का हृदय से धन्यवाद किया गया और उत्तराखंड जीआरपी से भविष्य में भी दिव्यांगजन का सहयोग करते रहने का अनुरोध किया गया।

पुलिस टीम

  • उप निरीक्षक रचना देवरानी (चौकी प्रभारी)
  • हेड कांस्टेबल रजनी नौटियाल
  • कांस्टेबल  जयवीर सिंह,
  • कांस्टेबल प्रशांत नेगी
  • होमगार्ड नंदकिशोर