छात्र नेता की शिकायत पर सभी पेट्रोल पंपो को मूलभूत सुविधाएं देने का नोटिस जारी

कोटद्वार । नगरनिगम कोटद्वार के अन्तर्गत आने वाले कई पेट्रोल पंप में मूलभूत सुविधाएं जैसे गाड़ी के टायरों में हवा भरने की मशीन, शौचालय और पीने का पानी आदि नहीं है जबकि जब इन पेट्रोल पंपों को लाइसेंस दिया जाता है तो उसमें यह अंकित किया जाता है कि जो भी ग्राहक की मूलभूत सुविधाएं हैं वह सब उपलब्ध करवाई जाएगी । कोटद्वार के अधिकांश पैट्रोल पंपो में यह सुविधाएं न होने पर छात्र नेता सौरभ पांडेय ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की है। जिसके बाद क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी कोटद्वार द्वारा सभी पेट्रोल पंप संचालकों को सुचारू रूप से पेट्रोल पंप संचालित करने, पर्याप्त ईंधन स्टॉक रखने और साफ सफाई रखने के सख्त निर्देश जारी कर दिए गए है साथ ही इस कार्य में लापरवाही न बरतने को भी कहा है।
