Tuesday, April 15th 2025

भक्त दर्शन राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल की वार्षिक क्रीड़ा समारोह शुरू, एनसीसी कैडेटों व रोवर्स-रेंजर्स ने दी मार्च पास्ट की सलामी

भक्त दर्शन राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल की वार्षिक क्रीड़ा समारोह शुरू, एनसीसी कैडेटों व रोवर्स-रेंजर्स ने दी मार्च पास्ट की सलामी
विभिन्न दूरी की दौड़ सहित अन्य खेलों का किया गया आयोजन
लैंसडौन : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का मंगलवार को रंगारंग आगाज किया गया।  समारोह का शुभारंभ प्राचार्य प्रो 0 लवनी रानी राजवंशी ने किया। रोवर्स- रेंजर्स व एनसीसी कैडेटों ने मुख्य अतिथि को मार्च पास्ट की सलामी दी। वहीँ खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ी छात्र -छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। शुभारंभ के पश्चात प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिता में पूरी तरह खेल भावना से ही प्रतिभाग करें। 
क्रीड़ा प्रभारी डॉ आर के द्विवेदी ने भी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।  इस मौके पर डॉ. एस पी मधवाल, डॉ. अजय रावत , डॉ. वीके सैनी, डॉ. प्रीति रावत डॉ. कमल कुमार, डॉ. श्रदा भारती, डॉ शिप्रा, डॉ. मो. शहजाद, डॉ. डीसी मिश्रा, डॉ वरुण कुमार, डॉ. विक्रम सिंह, डॉ. दुर्गा रजक, डॉ. पावनिका चंदौला, डॉ. मानसी, डॉ. नेहा आदि थे।  खेलकूद के दौरान विभिन्न दूरी की दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेक चक्का फेक आदि प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता संपन्न कराने, डॉ. मोहन कुकरेती, डॉ. देवेंद्र चौहान, डॉ. सोएब अंसारी, विमल सिंह, पंकज मैंन्दोला, प्रदीप, रूप सिंह, मुकेश  आदि ने सहयोग रहा। आज प्रथम दिन हुई प्रतियोगिता मे 100मी दौड़ मे प्रियांशु प्रथम, नवनीत द्वितीय एवं नागेन्द्र तृतीय रहे वहीँ 100मी बालिका वर्ग मे मेघा प्रथम, निकिता द्वितीय व अनुष्का तृतीय रही। वहीँ 200 मी दौड़ मे नवनीत प्रथम, प्रियांशु द्वितीय व गौरव तृतीय रहे वहीँ 200छात्रा वर्ग मे राधिका प्रथम, अंजलि द्वितीय व नेहा तृतीय रही।  वहीँ गोला फेक मे गोल्डी प्रथम, सचिन द्वितीय व दुष्यंत तृतीय रहे।