Home उत्तराखण्ड यूकेडी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर लगाया तानाशाही का आरोप, भेजा ज्ञापन

यूकेडी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर लगाया तानाशाही का आरोप, भेजा ज्ञापन

by Skgnews
कोटद्वार । उत्तराखंड क्रांति दल की स्थानीय इकाई के पदाधिकारियों व सदस्यों ने प्रदेश सरकार की तानाशाही पर रोष व्यक्त किया है। कहा कि सरकार समस्याओं का समाधान करने के स्थान पर दल के नेताओं को गिरफ्तार करने पर लगी है। इस संबध में यूकेडी ने गुरुवार को उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया।
महानगर अध्यक्ष पुष्कर सिंह रावत के नेतृत्व में प्रेषित ज्ञापन में कहा गया है कि दल निरंतर मूल निवास, बेरोजगारों को रोजगार देने और आम जन से संबधित अन्य समस्याओं को लेकर लगातार संघर्ष कर रहा है, लेकिन प्रदेश सरकार उनकी आवाज को दबाते हुए दल के कार्यकर्ताओं को साजिशन गिरफ्तार कर रही है। दल के सक्रिय नेता आशुतोष नेगी व आशीष नेगी को सरकार गिरफ्तार कर चुकी है। सरकार को उन्हें शीघ्र रिहा करना होगा। कहा कि दल सरकार की तानाशाही के आगे नहीं झुकेगा और संघर्ष जारी रखेगा। ज्ञापन में प्रदेश के राज्यपाल से उक्त बिंदुओं को लेकर सरकार को निर्देशित करने की अपील की गई है।

related posts