शैल शिल्पी विकास संगठन ने बसपा संस्थापक कांशीराम की जयंती पर दी श्रद्धांजलि

कोटद्वार । शैल शिल्पी विकास संगठन की ओर से शनिवार को उत्तराखंड रत्न व बसपा संस्थापक कांशीराम की 91 वीं जयंती के अवसर पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सिम्भलचौड़ स्थित संगठन कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात आयोजित गोष्ठी में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विकास आर्य ने कहा कि वे संपूर्ण बहुजन समाज के नायक थे। उन्होंने सदियों से वंचित व शोषित बहुजन समाज में सामाजिक व राजनैतिक चेतना का संचार किया और उत्तर प्रदेश जैसे विशाल राज्य में बसपा की स्थापना की। साथ ही उन्होंने प्रदेश में चार बार बसपा की सरकार बनाकर कीर्तिमान स्थापित किया। अनूप पाठक ने कहा कि कांशीराम की त्याग और तपस्या को बहुजन समाज कभी भुला नहीं सकता। संगठन के पूर्व अध्यक्ष शिवकुमार ने कांशीराम की जीवनी को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का आह्वान किया। गोष्ठी में जयदेव सिंह, सतीश प्रकाश, शूरवीर खेतवाल, विनोद कुमार और प्रभुदयाल सहित संगठन से जुड़े अन्य सदस्य मौजूद रहे।