Saturday, January 25th 2025

जानें अमेरिका के राष्ट्रपति प्रेसिडेंट डॉनल्ड ट्रम्प के बारें में महत्वपूर्ण जानकारी एवं रोचक तथ्य ………

जानें अमेरिका के राष्ट्रपति प्रेसिडेंट डॉनल्ड ट्रम्प के बारें में महत्वपूर्ण जानकारी एवं रोचक तथ्य ………
देहरादून : जानें अमेरिका के राष्ट्रपति प्रेसिडेंट डॉनल्ड ट्रम्प के बारें में महत्वपूर्ण जानकारी एवं रोचक तथ्य ………
  • डोनॉल्ड ट्रम्प का जन्म 14 जून, 1946 को क्वींस, न्यूयॉर्क सिटी, अमेरिका में हुआ था।
  • उनके पिता का नाम फ्रेड ट्रम्प तथा माता का नाम मेरी ऐनी मैकलियोड था।
  • डोनल्ड ट्रम्प की 3 पत्नियाँ रहीं हैं:   इवाना ज़ेलिनकोवका (1977-1992),  मारला मेपल (1993-1999) मेलानिया नोज़ ट्रम्प (2005 से अब तक)
  • डोनॉल्ड ट्रम्प के 5 बच्चे हैं: पहली पत्‍नी इवाना से डोनाल्ड ट्रम्‍प जूनियर, इवांका ट्रम्प और एरिक ट्रम्‍प, दूसरी पत्‍नी मार्ला से टिफ़नी ट्रम्‍प, तीसरी पत्‍नी मेलानिया से विलियम ट्रम्‍प हैं।
  • डॉनल्ड जॉन ट्रम्‍प एक अमेरिकी बिजनेसमैन, अमेरिकी रिअल एस्‍टेट कारोबारी, टीवी पर्सनालिटी, राजनेता और लेखक हैं।
  • फोर्ब्स की वेबसाइट में अनुसार सितम्बर 2019 तक डोनाल्ड ट्रम्प की कुल संपत्ति US$3.1 बिलियन थी जिसमें रियल एस्टेट का योगदान 1.7 बिलियन डॉलर का था।
  • न्यूयॉर्क के बेहद महंगे इलाक़े मैनहैटन, ट्रम्प टॉवर,जो कि एक 72 मंजिला इमारत है, में रहते हैं।
  • डोनॉल्ड ट्रम्प कभी किसी प्रकार का नशा नहीं करते हैं |
  • डॉनल्ड अमेरिका के एकलौते राष्टपति हैं जिनका खुद का “बोर्ड गेम” है। जिसका नाम “Trump:The Game” है।
  • डोनॉल्ड ट्रम्प 6 फुट और 2 इंच लंबे हैं।
  • डॉनल्ड जॉन ट्रम्‍प की वर्तमान पत्नी का नाम “मैलानिया ट्रम्प” हैं, जो मॉडल रह चुकीं हैं, जिससे इन्होंने 2005 में शादी की है। वे अपनी पत्नी से मात्र 23 वर्ष बड़े हैं।
  • ट्रम्प अमेरिका के सबसे उम्रदराज 45 वें राष्ट्रपति चुने गये थे। वे तब 70 साल 222 दिन की उम्र में राष्ट्रपति बने थे। इससे पहले अमेरिका में सबसे ज्यादा उम्र  (69 साल, 349 दिन) में राष्ट्रपति बनने वाले रोनाल्ड रीगन थे।
  • डोनॉल्ड ट्रम्प गत 65 वर्ष में अमेरिका के पहले ऐसे राष्ट्रपति होंगे जो कि कभी भी गवर्नर नही रहे हैं।
  • 90 के दशक में ट्रंप के रियल एस्टेट बिजनेस को काफी नुकसान पहुंचा थी जिसके कारण 1992 में “ट्रंप प्लाजा” को भी दिवालिया घोषित किया गया था।
  • ट्रम्प ने 1999 में “रिफ़ॉर्म पार्टी” बनाकर राजनीति में भी हाथ अजमाया था लेकिन पार्टी के आंतरिक झगड़ों से तंग आकर उन्होंने फ़रवरी 2000 में ख़ुद को चुनाव से अलग कर लिया था।
  • ट्रम्प का रियल एस्टेट के अलावा कपड़ों का भी कारोबार है जिसका उत्पादन वे सिर्फ चीन और बांग्लादेश में ही करवाते है क्योंकि इन देशों में लेबर बहुत ही सस्ता है।
  • 1970 के दशक में ही डोनॉल्ड ट्रम्प ने घाटे में चल रहे ‘कमोडोर होटल’ को 7 करोड़ डॉलर में खरीदा और बाद में 1980 में उन्होंने इस होटल को “द ग्रैंड हयात” के नाम से शुरू किया।
  • ट्रम्प संगठन (पूर्व नाम एलिजाबेथ ट्रम्प & संस) एक अमेरिकी निजी स्वामित्व वाली अंतरराष्ट्रीय मिडटाउन मैनहट्टन, न्यूयॉर्क शहर में ट्रम्प टॉवर में स्थित समूह है। इसमें डोनाल्ड ट्रम्प के व्यापार के कारोबार और निवेश शामिल हैं। वर्तमान में ट्रम्प इसके चेयरमैन और अध्यक्ष के रूप में कार्य करते है। लेकिन राष्ट्रपति बनने के बाद उनका बेटा इस काम को देखता है।
  • 1996 से लेकर 2015 तक जितने भी मिस यूनिवर्स, मिस अमेरिका, मिस किशोर अमेरिका प्रतियोगिताओं का आयोजन अमेरिका में किया गया है उन सबके आयोजक ट्रम्प ही थे।
  • ट्रम्प एक बहुत ही लोकप्रिय लेखक है और वह 50 से अधिक किताबें भी लिख चुके हैं जिनमे द आर्ट ऑफ़ द डील(1987), टाइम टू गेट टफ (2011) क्रिपल्ड अमेरिका (2015) उल्लेखनीय हैं।
  • प्रेजिडेंट डोनॉल्ड ट्रम्प के जीवन और कार्यों के बारे में हजारों पुस्तकें लिखी जा चुकी हैं।
  •  “The Apprentice” ट्रम्प द्वारा होस्ट किया जाने वाला गेम शो था जिसमे भाग लेने वालों की कारोबारी क्षमता को देखा जाता था | इस शो के लिए ट्रम्प ने हर एपिसोड के लिए $ 3.75 लाख डॉलर तक लिया था।
  • ट्रम्प, WWE के भी बहुत बड़े शौक़ीन है आपने उन्हें WWE के रिंग में फाइटर का हौंसला बढ़ाते हुए भी देखा होगा |
  • भारत ही नही पूरे विश्व को अमेरिका के इस नये राष्ट्रपति से काफी उम्मीदें हैं खासकर ट्रम्प ने भारतीय उत्पादों पर इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाने से लेकर, H1B वीजा में कई बदलाव की संभावना है।
  • डोनॉल्ड ट्रम्प ने मेक्सिको से आने वालों पर रोक के लिए दक्षिण सीमा पर नेशनल इमरजेंसी घोषित कर दी है।
  • डोनॉल्ड ट्रम्प ने कनाडा देश को अमेरिका के 51 वें राज्य बनने की पेशकश की है।
  • ट्रम्प ने पनामा नहर का अधिग्रहण करने की भी बात कही है।
  • प्रेसिडेंट ट्रम्प ने कल आधिकारिक घोषणा करके केवल दो लिंगो यथा पुरूष और महिला को ही मान्यता दी है।
  • राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रम्प ने ग्रीनलैण्ड क्रय करने, गल्फ ऑफ मेक्सिको का नाम बदलकर गल्फ ऑफ अमेरिका करने का संकल्प किया है।
  • डोनल्ड ट्रंप का फास्ट फूड के प्रति प्रेम किसी से छिपा नहीं है। उन्हें बर्गर खासतौर पर पसंद है लेकिन इसके साथ ही एक शर्त है। डोनल्ड ट्रंप किसी भी नॉन चेन रेस्टोरेंट यानि ऐसी-वैसी जगह पर खाना नहीं खाते। उन्हें सफाई और फूड प्वाइज़निंग का डर बना रहता है।
  • डेली मेल को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने खुद बताया था कि अमेरिकन फास्ट फूड में उन्हें 4 ब्रांड पसंद हैं – मैकडॉनल्ड, केएफसी, पिज्ज़ा और डाइट कोक। वे बाहर जाते हुए अपने साथ कुकीज़ रखते हैं, ताकि उन्हें बाहर न खाना पड़े!
  • उनकी पूर्व पत्नी इवाना के साथ जब 1995 में एक पिज्ज़ा कंपनी के कॉमर्शियल में दिखाई दिए, तो वे पिज्ज़ा को खूब एंजॉय करते दिखे। हालांकि एक इंटरव्यू के दौरान इवाना ने बताया कि ट्रंप विज्ञापन में भले ही पिज्ज़ा खा रहे थे लेकिन असल ज़िंदगी में उन्हें पिज्ज़ा के क्रस्ट यानि कुरकुरे हिस्से से नफरत है।
  • डोनल्ड ट्रंप के पिता न्यूयॉर्क के रियल एस्टेट इंडस्ट्री में जाना-माना नाम रहे और ट्रंप ने उनकी विरासत को और आगे बढ़ाया। बचपन से ही वो आलीशान ज़िंदगी जीते आये हैं।
  • उनके पास कई घर और पेंटहाउस हैं, इनमें से उन्हें सबसे ज्यादा पसंद ट्रंप टावर में मौजूद घर है।
  • राष्ट्रपति ट्रम्प को खेल के तौर पर गोल्फ बहुत पसंद हैं। उन्हें अक्सर गोल्फ कोर्सेज़ में देखा गया है और वो काफी अच्छा खेलते भी हैं।
  •  ट्रंप 18 गोल्फ कोर्सेज़ के मालिक हैं, जो अमेरिका, स्कॉटलैंड,  आयरलैंड और यूएई में स्थित है।
  • बचपन से ही डोनल्ड ट्रंप उच्छ्रंखल रहें हैं। 13 साल की उम्र में जब ट्रंप के पिता को स्कूल में उनके खराब व्यवहार की शिकायत मिली, तो उन्होंने उन्हें न्यूयॉर्क मिलिट्री एकेडमी में डाल दिया था।।
  • उनके पिता कठोर अनुशासनप्रिय थे, ऐसे में उन्होंने करियर शुरू करते वक्त भी ट्रंप को अपनी ही कंपनी में छोटे से छोटा काम कराया और फिर आगे बढ़ने का मौका दिया।
  • 1990 के दशक में डोनाल्ड ट्रंप ने अपना एक वीडियो गेम शुरू किया था, जिसका मूल्य 10 मिलियन डॉलर था।
  • एक निजी टेलीविजन चैनल में डोनाल्ड ने दावा किया था कि उनके पास 400 मिलियन डॉलर हैं, जिसे वह जब चाहे खर्च कर सकते हैं।
  • नशा नहीं करने वाले ट्रंप ने वर्ष 2007 में वोदका का ब्रांड लॉन्च किया था, लेकिन यह कभी मार्केट में बेचा नहीं गया।
  • ट्रंप के कसीनो अमेरिका के अलग-अलग हिस्सों में हैं।
  •  ट्रंप को X पर हर महीने करीब 70 हजार फॉलोअर्स ज्वाइन करते हैं। ट्रंप के नाम सबसे ज्‍यादा ट्वीट्स  करने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।
  • एक अनुमान के अनुसार, वह हर माह औसतन 372 ट्वीट्स करते हैं।
  • हॉलीवुड की तरफ से उन्हें वॉक ऑफ फेम का टाइटल मिला हुआ है।
  • अरबपति कारोबारी डोनाल्‍ड ट्रंप सिर्फ 27 की उम्र में 14,000 अपार्टमेंट्स के मालिक बन गए थे।
  • पेशवर राजनेता नहीं होने के बावजूद वह अमेरिका के राष्ट्रपति बनने वाले पहले व्यक्ति हैं।
  • वह अमेरिका के 45 वें और 47 वें राष्ट्रपति हैं। एक चुनाव हारकर दोबारा चुनाव जीतने वाले पहले राष्ट्रपति हैं।
  • यह संयोग ही है कि दोनों बार डोनॉल्ड ट्रम्प ने दो योग्य महिलाओं, हिलेरी क्लिंटन और कमला हैरिस को पराजित किया है। वह भी उस देश में जहाँ महिला सशक्तिकरण की बात की जाती है।
  • वह पहले राष्ट्रपति हैं जिनके लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अबकी बार ट्रम्प सरकार! का नारा लगाया था।
  • सामान्य अवलोकन डोनाल्ड ट्रम्प पर 1970 के दशक से कम से कम 25 महिलाओं द्वारा बलात्कार , यौन उत्पीड़न, जिसमें गैर-सहमति से चुंबन या छेड़छाड़ शामिल है, का आरोप लगाया गया है, लेकिन डोनाल्ड ट्रम्प ने इन सभी का खंडन किया है।
  • न्यूयॉर्क कोर्ट की एक ज्यूरी ने ट्रंप को 34 मामलों में दोषी पाया है। यह मामला एक पॉर्न फ़िल्म स्टार को चुपचाप भुगतान किए जाने से जुड़ा है। ज्यूरी के मुताबिक़, ट्रंप इस भुगतान प्रक्रिया में शामिल थे। आश्चर्य है कि अमेरिकी कोर्ट ने यह तो माना कि डोनॉल्ड ट्रम्प दोषी हैं, पर कोई सजा नहीं दी है।
  • द वॉशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में अपने पहले कार्यकाल में डोनाल्ड ट्रंप ने 30,573 झूठे या भ्रामक दावे किए थे।
  • सीएनएन ने प्रेजिडेंट ट्रंप के उदघाटन भाषण में 20 गलत तथ्यों की पहचान भी की है।
  • 2029 में जब अपना कार्यकाल पूरा करेंगे तो प्रेज़िडेंट डोनाल्ड ट्रंप 82 साल के हो जाएंगे!
  • डोनॉल्ड ट्रम्प को उनके दूसरे कार्यकाल हेतु बहुत बहुत शुभकामनाएं!! 

लेखक : नरेन्द्र सिंह चौधरी, भारतीय वन सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं. इनके द्वारा वन एवं वन्यजीव के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किये हैं.