Sunday, January 12th 2025

कोटद्वार : मेयर प्रत्याशी गजेंद्र मोहन धस्माना ने नामांकन वापस लिया, भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र रावत को दिया समर्थन

कोटद्वार : मेयर प्रत्याशी गजेंद्र मोहन धस्माना ने नामांकन वापस लिया, भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र रावत को दिया समर्थन

कोटद्वार में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता कैप्टन गजेंद्र मोहन धस्माना ने नगर निगम चुनाव में कोटद्वार मेयर पद पर नामांकन कराया था, वही शैलेन्द्र रावत को भाजपा से मेयर पद का टिकट मिलने के बाद आज उन्होंने अपना नामांकन वापस लेते हुए अपना समर्थन शैलेन्द्र रावत को दिया है। आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैप्टन गजेंद्र मोहन धस्माना ने कहा कि पार्षद पद पर आपत्तियां दर्ज कराए जाने के बाद भी उनका सही ढंग से निस्तारण नहीं किया गया जिसको लेकर कई कार्यकर्ता नाराज थे और उन कार्यकर्ताओं के दर्द को समझते हुए साथ ही 5 साल नगर निगम की बुरी स्थिति को देखते हुए उन्होंने मेयर पद पर नामांकन किया था। लेकिन शैलेन्द्र रावत को भाजपा मेयर प्रत्याशी घोषित होने से उन्हें ये उम्मीद है कि नगर निगम में जो कार्य 5 साल नहीं हो पाए, वो शैलेन्द्र रावत द्वारा जरूर किए जाएंगे। कहा कि पूर्व विधायक शैलेन्द्र रावत को ये मौका मिलने से कोटद्वार की मायूस जनता के चेहरे पर नहीं उम्मीद जगी है, ऐसे में वो भी कोटद्वार के भविष्य और विकास को बढ़ावा देने के लिए शैलेन्द्र रावत को समर्थन दे रहे है, साथ ही कहा कि मेरे साथ कोटद्वार के सभी पूर्व सैनिक और सैनिक परिवार भी भाजपा के समर्थन में है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा मेयर प्रत्याशी शैलेन्द्र रावत ने कैप्टन गजेंद्र मोहन धस्माना का धन्यवाद देते हुए बताया कि वो उनके द्वारा बताए गए जनहित के सभी मुद्दों पर प्राथमिकता से कार्य करेंगे।