Thursday, December 26th 2024

रिखणीखाल ब्लॉक में गुलदार के आतंक के चलते 13 विद्यालयों और आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश, डीएम डॉ. आशीष चौहान ने जारी किया आदेश

रिखणीखाल ब्लॉक में गुलदार के आतंक के चलते 13 विद्यालयों और आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश, डीएम डॉ. आशीष चौहान ने जारी किया आदेश
पौड़ी :  जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. आशीष चौहान ने विकास खंड रिखणीखाल के अंतर्गत आदमखोर बाघ/गुलदार के आतंक को देखते हुए 13 विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में शुक्रवार से तीन दिवसीय अवकाश के आदेश जारी किए हैं। 19 दिसंबर को उप जिलाधिकारी रिखणीखाल द्वारा  विकास खण्ड रिखणीखाल क्षेत्रान्तर्गत गुलदार/बाघ प्रभावित राजकीय प्राथमिक विद्यालय कण्डिया मल्ला, रा०प्रा०वि० कण्डिया तल्ला, रा०क० उ०मा०वि० कण्डिया, रा०प्रा०वि० पीपलसारी, रा०प्रा०वि०गुठरेता, रा०प्रा०वि०सेन्धी, रा०प्रा०वि०डाबरी, शि०ब०रा०इ०का० डाबरी, रा०प्रा०वि०डाबरी वल्ली, रा०प्रा०वि०मैन्दणी, रा०प्रा०वि०बड़कासैण ,रा०प्रा०वि० डोबरिया और रा०प्रा०वि०डोबरियासार में  छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत 20 दिसंबर 2024 से 22 दिसंबर 2024 कुल तीन दिनों का अवकाश घोषित करने की संस्तुति सहित आख्या प्रस्तुत की गई है।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी रिखणीखाल की संस्तुति आख्या एवं छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत तहसील व विकास खण्ड रिखणीखाल क्षेत्रान्तर्गत उपरोक्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में दिनांक 20 दिसंबर 2024 से 22 दिसंबर 2024 तक कुल तीन दिनों का अवकाश घोषित करने के आदेश दिए हैं।