Saturday, January 4th 2025

हिमवंत कवि चन्द्र कुंवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग मेले में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की शिरकत

हिमवंत कवि चन्द्र कुंवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग मेले में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की शिरकत

पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी में सात दिवसीय हिमवंत कवि चन्द्र कुंवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग मेले के चौथे दिवस पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने शिरकत की, इस दौरान विधायक लखपत बुटोला ने अंग वस्त्र और स्मृति चिह्न देकर उनका स्वागत किया। ग्राम पंचायत श्रीगढ़ की महिला मंगल दल और टैगोर इन्टर कालेज की छात्राओं ने नन्दा जागर की प्रस्तुति दी।

मेले में काबिना मंत्री का स्वागत करते हुए विधायक लखपत बुटोला ने कहा यह मेला पोखरी के लोगों का है इसमें किसी भी प्रकार की राजनीति नहीं है। उन्होंने कैबिनेट मंत्री से कहा पहाड़ों की खेती  बंदरों ने समाप्त कर दी है। इसको लेकर कोई उचित कदम उठाए। पोखरी में उपजिलाचिकित्सा बनाने की मांग की है। विधायक ने कहा राजकीय चिकित्सालयों की स्थिति ठीक नही है उनमें सुधार किये जाने की आवश्यकता है।

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि प्रदेश में पशुपालन के क्षेत्र में बहुत कार्य हुए है। उन्होंने कहा विधायक की ओर से जो भी क्षेत्र की समस्या रखी है। सभी समस्याओं का समाधान का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि सरकार उत्तराखंड के विकास के लिए हर पल तत्पर है। सरकार 70 नये गौशालाएं बनायेंगी, पोखरी में गौशाला बनकर तैयार हो गई है। जल्द पशु अस्पताल की स्थितियों में सुधार होगा। उन्होंने युवाओं से नशा मुक्ति उत्तराखंड बनाने की अपील की है। इस दौरान मेला कमेटी ने पोखरी पशु-चिकित्सक में भवन-निर्माण और विकासखंड के प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर पशु-चिकित्साल की मांग पत्र कैबिनेट मंत्री को दिया।

मेले में पूर्व सैनिकों की गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व सैनिक की स्वास्थ्य सेवा, पेंशन सम्बन्धित समस्याओं के लेकिन चर्चा की गई। कर्नल डीएस बर्त्वाल ने कहा पूर्व सैनिकों की जो भी समस्याएं हैं उसके समाधान के लिए लगातार सुधार किया जा रहा है। जो पूर्व सैनिकों की समस्याएं मिली है हमने सभी समस्याएं सरकार के समक्ष रहा है, लगातार उन समस्याओं के समाधान पर कार्य हो रहा है।

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा और क्षेत्रीय विधायक लखपत बुटोला ने पूर्व सैनिकों, राज्य आंदोलनकारियों एवं स्वतन्त्र संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारीयों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कर्नल डीएस बर्त्वाल, कैप्टन रमेश बर्त्वाल, देवेन्द्र रावत, दर्शन बर्त्वाल, तेजपाल बर्त्वाल, देव बर्त्वाल निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, रवींद्र नेगी, स्वतन्त्र सैनानियों उत्तराधिकारी के अध्यक्ष गोविंद सिंह तोमर पाल, शकुंतला आदि मौजूद थे।

पोखरी मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या रही सौरभ मैठाणी के नाम

पोखरी में आयोजित सात दिवसीय हिमवंत कवि चन्द्र कुंवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या पर प्रसिद्ध लोक गायक सौरभ मैठाणी ने शिव जागर तेरू डमरू बाजीगे डम डम…….., सुरमा प्यारी….., गुलाबी सरारा…., धार कु पाणी…., बैडू पाखों बारों मासों सहित विभिन्न गीतों लोग जमकर थिरकते रहें। लोक गायक सौरभ मैठाणी ने कहा गढ़वाली गीत हमारी संस्कृति की पहचान है। इसको संजोए रखना है। इससे पूर्व कवि सम्मेलन भी आयोजित किया गया जिसमें तेजपाल निर्मोही, खुशी नेगी, सुधीर बर्त्वाल, रेखा पटवाल राणा ने कन्या भ्रूण हत्या और पलायन और सरकार की लचर स्वास्थ्य सेवा पर व्यंगात्मक कविताओं की दर्शकों ने खूब सराहना की गई। विधायक लखपत बुटोला ने कहा कवि सम्मेलन समाज का आइना होता है और समाज को दिशा देने का काम करता है। इस दौरान उन्होंने लोक गायक सौरभ मैठाणी के गीतों की जमकर सराहना की और सांस्कृतिक संध्या आये सभी क्षेत्रवासियों का आभार जताया। इस अवसर पर श्रवण सती, अधिशासी अधिकारी बीना नेगी, सूरज सिंह, हर्षवर्धन थपलियाल आदि मौजूद थे।