Saturday, January 11th 2025

गीता जयंती के अवसर पर हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

गीता जयंती के अवसर पर हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
कोटद्वार । नगरनिगम कोटद्वार के पदमपुर मोटाढ़ाक स्थित मालिनी वैली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में गीता जयंती के अवसर पर बुधवार देर शाम को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बाल भारती स्कूल के संस्थापक गिरिराज सिंह रावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कहा कि भगवद्गीता हमें जीवन में क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए, का बोध कराती है। विशिष्ट अतिथि चंद्र प्रकाश शर्मा एवं दलजीत सिंह ने भी कालेज के छात्रों को गीता के महत्व के बारे में बताया। कॉलेज अध्यक्ष योगम्बर सिंह रावत ने कहा कि गीता सबको पढ़नी चाहिए। श्वेता रावत ने गीता के गूढ़ तत्वों का विवेचन करते हुए कुछ श्लोकों का वाचन किया। कॉलेज की प्राचार्या डॉ संगीता नेगी ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों का ज्ञान बढ़ता है इसलिए इस तरह के कार्यक्रम जारी रहने चाहिए। कार्यक्रम में बीना रावत, डॉ प्रभा खरकवाल, नीलम बिष्ट, भूपेंद्र चौहान, धीरज रावत, विपुल उनियाल, उषा रावत, रघुवीर सिंह रावत, कपिल रतूड़ी और राकेश नैथानी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।