Saturday, January 11th 2025

कोटद्वार से उत्तराखंड परिवहन निगम के बसों की ऑनलाइन बुकिंग फिर हुई शुरू

कोटद्वार से उत्तराखंड परिवहन निगम के बसों की ऑनलाइन बुकिंग फिर हुई शुरू

कोटद्वार : एक बार फिर उत्तराखंड परिवहन निगम के कोटद्वार डिपो की बसों की सीट घर बैठे ही आरक्षित की जा सकेगी। हालही में दिल्ली में बीएस-4 बसों का प्रवेश रोक दिए जाने के कारण कई रोडवेज डिपो से ऑनलाइन बुकिंग की सेवा बंद कर दी गई थी, जिसमें कोटद्वार की बसें भी शामिल थी। कुछ समय पहले तक इन बसों में ऑनलाइन सीट आरक्षित की जाती थी। लेकिन 15 नवंबर को दिल्ली सरकार के बीएस-4 बसों के प्रवेश पर रोक लगाने के बाद इन बसों में ऑनलाइन बुकिंग बंद कर अन्य रूट पर लगाया गया था। वही अब बीएस-4 बसों के दिल्ली पहुंचने पर लगी रोक हटने के बाद फिर से इन बसों में पहले की तरह ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। इसके अलावा पौड़ी-दिल्ली एवं कोटद्वार-चंडीगढ़ में ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा जारी है। उत्तराखंड परिवहन निगम की वेबसाइट www.utconline.gov.in पर यात्री घर बैठे ही अपनी सीट बुक कर सकते हैं। कोटद्वार से चलने वाली चारों बसों में 48 में से 38 सीटें ऑनलाइन बुक की जाती हैं।