संयुक्त सचिव पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय भारत सरकार डी सेंथिल पाण्डियन ने ली अधिकारियों की बैठक, इन तालाबों का स्थलीय निरिक्षण कर दिए ये निर्देश ….
हरिद्वार : संयुक्त सचिव, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारत सरकार डी सेंथिल पाण्डियन की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में आकांक्षी जनपद कार्यक्रम एवं ‘‘कैच द रेन‘ ‘ एवं जल संचय, जल संरक्षण संवर्धन अभियान की समीक्षा बैठक ली। बैठक में नारी शक्ति से जल शक्ति अभियान के तहत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ये प्रोग्राम 2019 से कार्यवन्त है, इसके अंतर्गत पानी को रिचार्ज सॉफ्ट /पिट का निर्माण, तालाब का निर्माण ओर वृक्षारोपण का कार्य होता है।
संयुक्त सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिया किया कि ब्लाकों में ग्राम पंचायतों में जागरूक अभियान चलाए की कौन सा पानी पीने लायक है, और कौन सा नहीं हैं, हमारे पास सीमित संसाधन है फिर भी ग्राम पंचायतों में जागरूकता अभियान चला सकते हैं, और बोर्ड लगा सकते है, अभियान चलाकर लोगो को बताए कि अगर हैंड पंप में शैलो वाटर (उथला पानी ) निकलता है तो उससे तत्काल बंद कर दे। पूरे जिले में 24 हजार हैंडपंप है जिनमें से 06 हजार काम नहीं कर रहे है, और तालाब का निर्माण प्रस्तावित संख्या 52 है ओर उनमें से 22 तालाब का कार्य पूरा हो चुका है बाकी में निर्माण कार्य चल रहा है। डैड पड़े हैण्डपंपो को रंग कर जागरूकता अभियान चला सकते हैं। ‘‘रूफ टॉप‘ ‘ जल संग्रहण संरचना 46 प्रस्तावित है उनसे से 20 का कार्य पूरा हो चुका है, उन्होंने सारा और रूफ टॉप पर स्कसेस स्टोरी बनाने का भी सुझाव दिया।
उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से ये भी पूछा कि वर्षा का पानी कैसे रिचार्ज कर सकते है, और मानसून सीजन में विभागों द्वारा क्या काम किया है, प्री मानसून में क्या टारगेट था और कितना लक्ष्य प्राप्त किया है, अगर टारगेट लक्ष्य प्राप्त नहीं कर पा रहे है तो कारण स्पष्ट करें । जल शक्ति अभियान के अंतर्गत जिस किसी विभाग़ ने कोई भी अच्छा कार्य किया है तो फोटोग्राफ के साथ सबमिट करे। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने ये योजनाएं बनाई है तो किस प्रकार बेहतर काम हो, सही तरीके से कार्य हो ताकि समय से अभियान पूरा हो सके, अगर कार्य साथ ही अभियान को सफल बनाने में महिलाओं की भागीदारी बहुत जरूरी है।
बैठक से पूर्व जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह और मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने संयुक्त सचिव को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया, बैठक के बाद उन्होंने मायापुर स्थित सिंचाई विभाग कार्यालय का निरीक्षण किया, बैरागी कैंप स्थित नगर वन का निरीक्षण के दौरान उप प्रभागीय वन अधिकारी पूनम कैंथोला ने नगर वन के बारे जानकारी दी । इस दौरान उन्होंने पौधारोपण भी किया, फिर बहादरपुर जट्ट में तालाब का निरीक्षण कर बीडीओ मानस मित्तल को निर्देश दिए तालाब को सौन्दर्यीकरण के साथ ही बाउंड्री का निर्माण हो, उन्होंने ग्राम प्रधान राजेश कुमार वर्मा, क्षेत्र पंचायत सदस्य चंद्र किरण सिंह से कहा कि तालाब की देखभाल करे ओर गंदगी न डाले लोग तभी फायदा मिलेगा। ग्रामवासियों को वहां पर बोरिंग के लिए खोदे गए गड्ढे को खुला न छोड़े, सेफ्टी का ख्याल रखें।
उन्होंने कहा कि आने वाले प्रीमानसून में अधिक से अधिक वर्षा के जल स्टोर करें और उन्हें अधिक उपयोगी बनाए। टोडा कल्याणपुर अहतमल स्थित पंचायत घर विकास खंड रुड़की में विकसित किये गए तालाब का निरीक्षण किया,उन्होंने इतना सुंदर तालाब बनाने के लिए मनरेगा विभाग, बीडीओ आलोक गार्गी ओर जनप्रतिनिधियों की तारीफ की साथ ही तालाब में मच्छी पालन किया जाए, और बाउंड्री में जाल लगाने के निर्देश दिए ताकि बच्चे खेलते हुए न गिर जाए। उप प्रधान अब्दुल वाजिद ने ग्रामवासियों के साथ तालाब का रिबन काटकर तालाब में बतेखे छोड़ी गई।
पुहाना रुड़की ब्लॉक स्थित तालाब का निरीक्षण किया साथ ही बीडीओ ने बताया को मछली के बीज छोड़े गए है तालाब में, उन्होंने कहा कि तालाब तक आने का रास्ता ठीक करे, लाइट ओर बैठने के लिए बैंच का निर्माण कराए। अंत में कुंजा बहादुरपुर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण से पूर्व विकास भवन की बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी आरके सिंह, उपजिलाधिकारी मानस मित्तल, जिला अर्थ संख्याधिकारी नलिनी ध्यानी, डीडीओ वेद प्रकाश, अधिशासी अभियंता सिविल राजेश कुमार गुप्ता, बाल विकास अधिकारी सुलेखा सहगल, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक आशुतोष भंडारी, सहायक अर्थ संख्या अधिकारी सुभाष शाक्य सहित जनपद के सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।