Friday, January 10th 2025

गोपेश्वर में गोपीनाथ ट्रेड फेयर मेले का हुआ शुभारंभ

गोपेश्वर में गोपीनाथ ट्रेड फेयर मेले का हुआ शुभारंभ

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के जिला मुख्यालय गोपेश्वर के पुलिस मैदान में बुधवार से दस दिवसीय गोपीनाथ ट्रेड फेयर मेले का शुभारंभ हो गया है। मेले का उद्घाटन जिला पंचायत के प्रशासक रंजनी रावत और पूर्व काबीना मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी ने किया।

गोपेश्वर के पुलिस मैदान में आयोजित दस दिवसीय मेले का उद्घाटन करते हुए जिला पंचायत के प्रशासक ने कहा कि इस प्रकार के ट्रेड फेयर मेलों से लोगों में उत्साह बना रहता है तथा स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिलता साथ ही बच्चों को मेले में लगने वाले चर्खी, ड्रेगन, रेल, झुले, मिक्की माउस का भी आनंद उठाते हैं। साथ ही ग्रामीणों को अपने गृह उपयोग की सामग्री भी उचित दामों पर मिल जाती है। उन्होंने स्थानीय लोगों से मेले का लाभ उठाने की अपील की है।

पूर्व काबीना मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि साल भर हर किसी को इस समय पर मेलों के आयोजन होने का इंतजार रहता है। मेलों को लेकर लोगों में भी भारी उत्साह बना रहता है और दूर दराज से महिलाऐं, बच्चे मेले का आनंद लेने के लिए पहुंचते है। उन्होंने मेले के आयोजको को बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखंड के युवाओं का इस प्रकार के मेले के आयोजन करने का जो साहस जुटाया है वह सराहनीय है। और इस तरह के मेले हर क्षेत्र में आयोजित किये जाते रहने चाहिए। इस मौके पर पूर्व पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान, उपभोक्ता फोरम की सदस्य चंद्रकला खंडूरी, मेले के आयोजक संदीप चौहान, नवनीत बिष्ट, आयुष मिया, ओम प्रकाश आदि मौजूद थे।