Friday, January 10th 2025

डीएम कर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग मित्र समिति की बैठक आयोजित, औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित गति से किया जाए समाधान

डीएम कर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग मित्र समिति की बैठक आयोजित, औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित गति से किया जाए समाधान
हरिद्वार :  जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग मित्र समिति की बैठक जिला कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याओं प्राथमिकता के आधार पर त्वरित गति से समाधान किया जाये। समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु सभी अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करना सुनिश्चित करें किसी भी प्रकार का कम्यूनिकेशन गैप न हो।
क्षेत्रीय प्रबन्धक सिडकुल द्वारा पिछले बैठक में दिए गए अधिकांश निर्देशों का अनुपालन न करने पर जिलाधिकारी ने सख्त नाराजगी जाहिर की। जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय प्रबन्धक सिडकुल के विरूद्ध बिन्दुवार आख्या बनाकर शासन को प्रेषित कराने के निर्देश महाप्रबन्धक उद्योग को दिये। उन्होंने सिडकुल क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती न करने तथा विद्युत कटौती से पूर्व समय से सूचना उद्योग समूहों तक उपलब्ध कराने के निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने पिटकुल के विद्युत स्टेशन की क्षमता बढ़ाने हेतु कार्यवाही करने निर्देश सम्बन्धित सम्बन्धित अभियन्ताओं को दिये। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र रायपुर लकेश्वरी में स्ट्रीट लाइट लगवाने का प्रस्ताव आगामी बोर्ड बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को दिये।
उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र भगवानपुर में सीईटीपी प्लांट निर्माण हेतु फिजिबिलिटी चैक करने के निर्देश आरएम सिडकुल को दिये। उन्होंने बहादराबाद औद्योगिक क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति एवं पेयजल लाइन हेतु संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश जल संस्थान के अभियन्ताओं को दिये। उन्होंने सिडकुल स्थित सैक्टर 11 में कोई भी विद्युत पोल क्षतिग्रस्त न होने का सर्टिफिकेट देने के निर्देश अधिशासी अभियन्ता यूपीसीएल को दिये। उन्होंने इब्राहीमपुर बालाजी मन्दिर के पास उद्योगों के ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाईन शिफ्ट करने हेतु पिटकुल से पत्राचार करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने सिडकुल मेंटीनेन्स चार्जेज़ निस्तारण हेतु सिडकुल मेंटीनेन्स कमेटी की नियमित बैठकें आयोजित कराने के निर्देश दिये।
उन्होंने उपलब्ध बजट के आधार पर सड़कों की मरम्मत करने तथा आवश्यकतानुसार बजट की मांग करने एवं रोड निर्माण प्रस्ताव शासन में प्रेषित करने के निर्देश आरएम सिडकुल को दिये। इसके साथ ही विभिन्न विषयों पर विस्तार से समीक्षा करते हुए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, संयुक्त मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा, उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह, जितेन्द्र कुमार, गौपाल सिंह चौहान, महाप्रबन्धक उद्योग उत्तम कुमार तिवारी, एआरटीओ रश्मि पन्त सहित उद्यमि आदि उपस्थित थे।