Tuesday, January 7th 2025

रोजगार परख प्रशिक्षण व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क प्रशिक्षण 01 जनवरी से

रोजगार परख प्रशिक्षण व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क प्रशिक्षण 01 जनवरी से
कोटद्वार । सेवायोजन विभाग द्वारा संचालित शिक्षण एवं मार्ग दर्शन केंद्र गोविंद नगर में अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए 1 जनवरी 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक रोजगार परख प्रशिक्षण व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क प्रशिक्षण का आयोजन किया जायेगा। उक्त प्रशिक्षण में हिंदी टंकण, आशुलिपि हिंदी, इंटरनेट व कम्प्यूटर प्रशिक्षण व सामान्य ज्ञान की जानकारी दी जायेगी। प्रशिक्षण के लिए न्यूनतम योग्यता इंटरमीडिएट या समकक्ष रखी गई है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर व साक्षात्कार तिथि 31 दिसंबर रखी गई है। प्रशिक्षण के इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी कार्य दिवस में शिक्षण एवं मार्ग दर्शन केंद्र में संपर्क कर सकते हैं।