Friday, January 10th 2025

डीएम संदीप तिवारी ने जिलासू तहसील दिवस में सुनी जन समस्याएं, अधिकांश जन समस्याओं का किया मौके पर समाधान

डीएम संदीप तिवारी ने जिलासू तहसील दिवस में सुनी जन समस्याएं, अधिकांश जन समस्याओं का किया मौके पर समाधान
चमोली : जन समस्याओं और शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए मंगलवार को जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में जिलासू में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में 35 फरियादी अपने गांव क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न शिकायतों को लेकर पहुंचे। जिनमें से अधिकांश शिकायतों का जिलाधिकारी ने मौके पर ही निस्तारण किया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि तहसील और जिले की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर त्वरित समाधान किया जाए और जो प्रकरण शासन स्तर पर लंबित है, उनको परस्यू किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी आम जनता की शिकायतों को गंभीरता ले और समयबद्ध उसका निस्तारण करें।  
तहसील दिवस में पीएमजीएसवाई से जुड़ी अधिकांश शिकायतों को देखते हुए जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाने की सख्त हिदायत दी। कहा कि जन समस्याओं का शीघ्र समाधान न किया गया तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। तहसील दिवस में जिलासू, गिरसा, ऐरास, सरणा, जिलोठी, उतरौं, सेम, मस्तगांव, काण्डई, आली, झिरकोटी आदि गांवों से पहुंचे फरियादियों ने सड़क, पेयजल, विद्युत, आवास, मुआवजा, सहायता राशि एवं रेल विकास निगम से जुड़ी विभिन्न समस्याएं और शिकायतें रखी।  
सेमी-पनाई-मासौं मोटर मार्ग का निर्माण कार्य कई वर्षाे से पूर्ण न होने तथा सड़क के मलबे से आवासीय भवन को क्षति होने, सडक की नालियां और स्कवर क्षतिग्रस्त होने, जिलासू-आली मोटर मार्ग का काम पूर्ण न होने, पैंणी-कुजासू मोटर मार्ग पर भूमिधरों को मुआवजा न मिलने और ग्राम रानौं से बॉजी-रौठला-खैड़ी-खुनीगाड मोटर मार्ग निर्माण हेतु क्षतिपूरक वृक्षारोपण के लिए भूमि चयन न होने और रेल विकास निगम के कार्याे से आवासीय भवनों को बने खतरे की शिकायत पर जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई, लोनिवि और आरवीएनएल को तत्काल मौका मुआयना करते हुए समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम उतरों में पेयजल आपूर्ति न होने, क्वींठी काण्डा पेयजल योजना का कार्य पूर्ण न होने, रानौं गांव में पेयजल आपूर्ति की समस्या पर जल संस्थान एवं जल निगम को शीघ्र शिकायतों का निराकरण करने और उतरों गांव के विभिन्न तोकों में विद्युत के झूलते तारों को ठीक कराने के निर्देश दिए। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता ने बताया कि जिलासू पेयजल योजना के तहत 104 परिवारों में 29 कनेक्शन पहले से थे और 75 नए कनेक्शन लगाए गए है। पेयजल योजना के पहले चरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है और दूसरे चरण में 80 प्रतिशत तक कार्य पूर्ण हो गया है। जिसमें गांव के तीन पेयजल टैंक बनाए गए है।  
ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना के कार्य से सिंवाई में पंचायत भवन, मंदिर एवं प्राचीन जल स्रोत क्षतिग्रस्त होने, ग्राम कोलडा में भूमिधरों को अंशदान की राशि का भुगतान न किए जाने की शिकायत पर परियोजना के अधिकारियों को शीघ्र क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों का मुआवजा धनराशि का वितरण करने के निर्देश दिए। दैवीय आपदा से शरणा में क्षतिग्रस्त मकान का मुआवजा न मिलने पर एसडीएम को जांच कर आपदा में प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा। जिलासू में वर्ष 2013 की आपदा क्षतिग्रस्त कृषि भूमि का सुधारीकरण न होने और अवैध खनन को लेकर महिला मंगल दल की शिकायत पर जिलाधिकारी ने एसडीएम, जिला खनन अधिकारी और कृषि अधिकारी को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। श्रम विभाग द्वारा टूल मशीनरी और मृतक श्रमिक को सहायता धनराशि न मिलने की शिकायत पर एसडीएम को जांच करने को कहा। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुना और उनका मौके पर समाधान किया।
तहसील दिवस में उप जिलाधिकारी अबरार अहमद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक गुप्ता, मुख्य शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह, तहसीलदार सुधा डोभाल सहित सभी विभागों के जिला एवं तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।