Thursday, December 26th 2024

एसडीएम के आदेश पर केदारबगड़ में नगर पंचायत की वाहन पार्किंग का हुआ संचालन शुरू

एसडीएम के आदेश पर केदारबगड़ में नगर पंचायत की वाहन पार्किंग का हुआ संचालन शुरू

थराली (चमोली)। चमोली जिले के थराली के उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता ने शनिवार को वाहन चालकों, वाहन स्वामियों, व्यापार संघ थराली, नगर पंचायत थराली तथा पुलिस प्रशासन के साथ एक संयुक्त बैठक की। उपजिलाधिकारी ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को नगर पंचायत थराली की ओर से केदारबगड़ नामक स्थान पर वाहन पार्किंग शुरू करने के निर्देश दिए। जिस पर नगर पंचायत की ओर से पार्किंग का संचालन शुरू कर दिया गया है।

बैठक में उपजिलाधिकारी ने यह निर्देश दिया गया कि दुपहिया वाहनों के लिए भी स्थान चयनित किया जाए, जिस पर नगर पंचायत थराली के अधिशासी अधिकारी अकबीर सिंह ने बताया कि मुख्य बाजार के पुल और मस्जिद मार्केट के पास तथा अन्य स्थानों पर दुपहिया वाहनों के लिए निःशुल्क जगह चयनित की जाएगी। उपजिलाधिकारी ने मुख्य बाजार की सड़क के आस-पास जिन दुकानदारों ने निर्माण सामग्री ईट, सरिया, रेत आदि रखी गई है उसे हटाने के निर्देश दिए, तथा नगर पंचायत की ओर से निर्मित सार्वजनिक शौचालयों में पानी की सुविधा तथा स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए।

बैठक के उपरांत नगर पंचायत थराली के अधिशासी अधिकारी अकबीर सिंह तथा थानाध्यक्ष थराली पंकज कुमार ने मुख्य बाजार थराली में स्थानीय व्यापारियों, वाहन संचालकों को दिशा निर्देश दिए कि अनिवार्य रूप से सभी लोग केदारबगड़ में निर्मित पार्किंग में ही वाहन पार्क करेंगे। बैठक में उपजिलाधिकारी थराली कमलेश मेहता, अधिशासी अधिकारी थराली अकबीर सिंह, थानाध्यक्ष थराली पंकज कुमार, व्यापार संघ अध्यक्ष थराली संदीप रावत, पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष प्रेम बुटोला, ग्वालदम टैक्सी यूनियन के महामंत्री राकेश सिंह, दीपक फर्स्वाण आदि मौजूद थे।