Friday, December 27th 2024

आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन का वार्षिक निरीक्षण संपन्न

आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन का वार्षिक निरीक्षण संपन्न
लैंसडौन । आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन का वार्षिक प्रशासनिक एवं तकनीकी निरीक्षण ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव, कमांडेंट कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। लेफ्टिनेंट कर्नल गुरप्रीत सिंह शिक्षा अधिकारी, केआरसी व रेनूराघव, प्रिंसिपल आर्मी पब्लिक स्कूल क्लेंमेट टाउन, देहरादून निरीक्षण दल की अन्य सदस्य रहे।
सर्वप्रथम निरीक्षण दल का स्कूल के प्रधानाचार्य व शिक्षकों द्वारा स्वागत किया गया। तत्पश्चात स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा स्कूल की गतिविधियों, सुविधाओं, उपलब्धियों एवं भविष्य की योजनाओं के बारे में प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तारपूर्वक बताया गया। इसके बाद कक्षाओं में पठन – पाठन और प्रयोगशालाओं का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल के सदस्यों ने स्कूल में छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए उपलब्ध सुविधाओं जैसे स्मार्ट कक्षाएं, लाइब्रेरी एवं प्रयोगशालाओं और उत्कृष्ट सीबीएससी बोर्ड परिणामों की प्रशंसा की। उन्होंने स्कूल के चेयरमैन ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी की स्कूल में सक्रिय भागीदारी एवं कुशल मार्गदर्शन की भी सराहना की। अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य विजेंद्र दत्त सुंद्रियाल ने सभी निरीक्षण दल के सदस्यों को धन्यवाद प्रेषित किया और कहा कि स्कूल भविष्य में भी सभी छात्र-छात्राओं व अभिभावकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा।