Friday, December 27th 2024

उत्तराखण्ड में यूपीसीएल के सफल प्रयासों से किया गया पंचायत घरों का शत प्रतिशत विद्युतीकरण, कई महत्वपूर्ण लक्ष्य हुए हासिल

उत्तराखण्ड में यूपीसीएल के सफल प्रयासों से किया गया पंचायत घरों का शत प्रतिशत विद्युतीकरण, कई महत्वपूर्ण लक्ष्य हुए हासिल

देहरादून।  प्रधानमंत्री के ‘विजन’, ग्रामीण भारत के प्रत्येक स्थान को डिजिटल कनेक्टिविटी प्रदान करने के लक्श्य को प्राप्त करने में भारत नैट परियोजना मुख्य भूमिका निभा रही है। भारत नैट के माध्यम से प्रत्येक ग्राम पंचायत में “हाई स्पीड इंटरनेट” सेवा प्रदान कर प्रत्येक व्यक्ति, विशेष रूप से ग्रामीण भारत के लोग ऑनलाइन सेवाओं तक पहुँच प्राप्त कर सकते हैं जिस हेतु विद्युत कनेक्टिविटी का होना नितांत आवश्यक है।

भारत नेट परियोजना के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रबन्ध निदेशक, यूपीसीएल जी के निर्देशों एवं प्रयासों के फलस्वरूप उत्तराखण्ड राज्य में भारत नैट परियोजना के तहत चिन्हित पंचायत घरांे/स्कूल भवनों में यूपीसीएल द्वारा ससमय शतप्रतिशत विद्युत कनेक्टिविटी प्रदान कर एक सफलता हासिल की है। प्रबन्ध निदेशक महोदय द्वारा इस सफलता के लिये सभी क्शेत्रीय अधिकारियों/कर्मचारियों को बधाई दी तथा आगे भी प्रदेश भर में विद्युत की आपूर्ति एवं गुणवत्ता बनाये रखने हेतु हर सम्भव प्रयास करने के निर्देश दिये।

इस योजना के अन्तर्गत यूपीसीएल द्वारा 10 जिलों में कुल चिन्हित 697 पंचायत घरों के विद्युतीकरण का कार्य ससमय पूर्ण किया गया जिनका विवरण निम्नवत् है-
क्र0सं0 जिला चिन्हित स्थल विद्युतीकरण
1 अल्मोड़ा 126 126
2 बागेश्वर 161 161
3 चम्पावत 24 24
4 देहरादून 76 76
5 हरिद्वार 51 51
6 नैनीताल 112 112
7 पौड़ी 56 56
8 टिहरी 42 42
9 उधमसिंह नगर 18 18
10 उत्तरकाशी 31 31
कुल योग 697 697

इसके अतिरिक्त उत्तराखण्ड राज्य में यूपीसीएल द्वारा पी0एम0 जनमन योजना के अन्तर्गत ग्रिड आधारित कुल चिन्हित 669 पी0वी0टी0जी0 घरों के विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कर देश के अग्रिणी राज्यों में भी सम्मिलित हुआ है। साथ ही बार्डर आउट पोस्ट योजना के अन्तर्गत पिथौरागढ़, उत्तरकाशी एवं चमोली जिलों के कुल 43 आई0टी0वी0पी0 पोस्टों तथा वाईब्रेंट विलेज प्रोग्राम के अन्तर्गत पिथौरागढ़ एवं उत्तरकाशी जिलों के कुल चिन्हित 11 गांवों के 1154 घरों तक ग्रिड पहुंचाने के कार्य भी प्रक्रियाधीन हैं।