Friday, December 27th 2024

श्री केदारनाथ धाम की इस वर्ष की यात्रा सफलतापूर्वक हुई संपन्न, 16 लाख 52 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किए बाबा केदार के दर्शन

श्री केदारनाथ धाम की इस वर्ष की यात्रा सफलतापूर्वक हुई संपन्न, 16 लाख 52 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किए बाबा केदार के दर्शन

रुद्रप्रयाग : श्री केदारनाथ धाम की इस वर्ष की यात्रा सफलतापूर्वक हुई संपन्न, 16 लाख 52 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किए बाबा केदार के दर्शन। जिलाधिकारी ने सफल यात्रा संपादन के लिए सभी अधिकारियों-कार्मिकों एवं सुरक्षा व्यवस्था में तैनात अधिकारियों एवं कार्मिकों को दी बधाई । वर्ष 2024 की 11वें ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम की यात्रा रविवार को प्रातः 8ः30 बजे मंत्रोच्चारण के साथ भगवान केदारनाथ के कपाट शीतकालीन हेतु बंद हो गए हैं। इस अवसर पर 18 हजार से अधिक लोग मौजूद रहे।

श्री केदारनाथ धाम की यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संपादित कराने के लिए यात्रा व्यवस्थाओं में लगे अधिकारियों-कार्मिकों, सुरक्षा बलों, तीर्थ पुरोहितों आदि का जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष यात्रा में कई चुनौतियां सामने आई हैं। 31 जुलाई को आई भारी आपदा के कारण केदारनाथ धाम एवं यात्रा मार्ग में फंसे 15 हजार से अधिक फंसे यात्रियों को सकुशल निकाला गया तथा क्षतिग्रस्त यात्रा मार्ग को तत्परता से कार्य करते हुए यात्रा हेतु एक माह से कम समय में सुचारू किया गया। उन्होंने कहा कि इस कठिन परिस्थितियों के बावजूद भी श्री केदारनाथ बाबा के भक्तों के उत्साह एवं श्रद्धा में कोई कमी नहीं आई तथा भक्तों ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किए।

डीएम रुद्रप्रयाग डॉ. सौरभ गहरवार

उन्होंने यात्रा में लगे सभी नोडल अधिकारियों-कार्मिकों, सुरक्षा बलों, पुलिस, सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, आईटीबीपी, स्वास्थ्य विभाग की टीम, तीर्थ पुरोहितों, मंदिर समिति सहित मीडिया बंधुओं का भी केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर प्रमुखता से खबरों का प्रकाशन के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने यात्रा व्यवस्थाओं में लगे नोडल अधिकारियों से कहा कि इस यात्रा व्यवस्थाओं में जो भी कमी एवं त्रुटि रह गई हैं उसको आगामी यात्रा को और अधिक सुव्यवस्थित एवं सफलता पूर्वक संचालित करने के लिए अभी से तैयारी सुचारू करने के भी निर्देश दिए गए। इस वर्ष श्री केदारनाथ धाम में 16 लाख, 52 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किए हैं। जिसमें 249 विदेशी दर्शनार्थी शामिल हैं।

नोडल अधिकारी यात्रा/मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. जीएस खाती ने अवगत कराया है कि इस यात्रा में 4 लाख, 79 हजार, 624 तीर्थ यात्रियों ने घोड़े-खच्चरों के माध्यम से बाबा केदारनाथ के दर्शन किए हैं। जिससे 01 अरब, 31 करोड़, 17 लाख, 20 हजार सात सौ का व्यवसाय किया गया है। जिसमें 07 करोड, 19 लाख, 43 हजार 6 सौ राजस्व प्राप्त हुआ है। नोडल अधिकारी हैली सेवा/जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चैबे ने अवगत कराया है कि हैली सेवा के माध्यम से 01 लाख, 28 हजार से अधिक लोगों ने हैली सेवा से बाबा केदारनाथ के दर्शन किए हैं तथा हैली कंपनियों द्वारा 01 अरब, 10 करोड़ से अधिक का व्यवसाय किया गया है।

नोडल अधिकारी स्वास्थ्य/प्र. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. विमल सिंह गुसांई ने अवगत कराया है कि श्री केदारनाथ धाम की इस वर्ष की यात्रा में 1 लाख, 98 हजार, 952 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य उपचार किया गया है। जिसमें 1 लाख, 57 हजार, 330 पुरुष तथा 41 हजार, 622 महिलाएं शामिल हैं। इसके साथ ही 15 हजार 173 लोगों को ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई गई तथा 01 लाख, 61 हजार 308 श्रद्धालुओं की स्क्रीनिंग भी की गई। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान 218 लोगों को एंबुलेंस सेवा से तथा 90 श्रद्धालुओं को हैली सेवा के माध्यम से हायर सेंटर के लिए रैफर किया गया।