भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में नवागंतुक विद्यार्थी समारोह “दीक्षारम्भ” का हुआ आयोजन
कोटद्वार : भाबर स्थित भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में नवागंतुक विद्यार्थी समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. प्रवीण कुमार मुख्य चिकित्साधिकारी पौड़ी, भगवंत ग्रुप के सदस्य डॉ. विभांशु विक्रम सिंह प्रबन्ध निदेशक बैक्सिल फार्मा, विश्वविद्यालय के प्रति -कुलपति प्रो. पी.एस. राणा व ए.एस. कैंतुरा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति,डीन व सहा. कुलसचिव द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर प्रो. राणा ने विश्वविद्यालय की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि फ्रेशर पार्टी का अपनेआप में प्रत्येक नूतन छात्र के लिए बहुत बड़ा महत्व है। इसमें नये छात्र पुराने छात्रों से संस्थान की परंपराओं का निर्वहन करना व बड़ों व गुरुजनों का सम्मान करना सीखते हैं। डॉ. विभांशु विक्रम ने भगवंत ग्रुप द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी व नवागंतुक छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की कामना दी। उन्होंने विश्वविद्यालय की प्रगति पर प्रसत्रता व्यक्त की।
मुख्य अतिथि डॉ. प्रवीण कुमार ने छात्र-छात्राओं द्वारा की गयी प्रस्तुति को सराहा तथा उन्हें पढ़ाई में मन लगाने व गुरुजनों का सम्मान करने की अपील की। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अन्त में प्रतियोगिता के विजेताओं को मिस प्रेशर- प्रेरणा व मिस्टर प्रेशर -अजय सिंह एवं मिस स्पार्क- स्वाति अधिकारी व मिस्टर स्पार्क- अभिषेक को मुख्य अतिथि व प्रतिकुलपति द्वारा मोमेण्टो व पुरस्कार वितरित किये गये।
कार्यक्रम का मंच संचालन ज्योति नेगी तथा आभारोक्ति समन्वयक मिलन रावत द्वारा किया गया। कार्यक्रम में फार्मेसी के प्राचार्य व प्र. डीन डॉ. सर्वानन, सहा. कुलसचिव अरुण कुमार सहा. परीक्षा नियंत्रक राहुल राजपूत, विकास पाल, विकास कुमार, हर्षित शर्मा, शशि, श्वेता डोबरियाल, शिवानी चार्ल्स, शैलेश, कमल जोशी, उज्ज्वल चंद्रा, सुमन, रितु, मोनिका, योगिता, ज्योति, रीना, रोशनी, सुभाष आदि शिक्षक, कर्मचारी व छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। विश्वविद्यालय के चेयरमैन डॉ. अनिल सिंह व वाइस चेयरपर्सन डॉ. आशा सिंह ने भेजे अपने संदेश में सभी नवागंतुक छात्र व छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं दी व प्रतियोगिता के माध्यम से चयनित होने पर मिस व मिस्टर प्रेशर, मिस व मिस्टर स्पार्क, मिस व मिस्टर एलिगेंट चुने जाने की बधाई दी।