चमोली : सीमांत सहकारी संघ के नये भवन का हुआ शुभारंभ
गोपेश्वर (चमोली)। सीमांत सहकारी संघ चमोली के नये भवन का गुरूवार को विधिवत ढंग से निवर्तमान अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राणा ने किया। इस अवसर पर सीमांत संघ से सभी निवर्तमान निदेशक मंडल के सदस्य और कर्मचारी मौजूद थे।
चमोली कस्बे में बने सीमांत सहकारी संघ के भवन के उद्घाटन अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष ने कहा कि एक लंबे समय से संघ के क्रियाकलापों को आगे बढ़ाने के लिए भवन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। निवर्तमान निदेशक मंडल के सदस्यों और कर्मचारियों के अथक प्रयास से भवन का निर्माण हो गया है जिससे संघ के कार्यों को आगे बढ़ाने में गति मिलेगी। इस मौके पर संघ के निवर्तमान अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राणा, उपाध्यक्ष पृथ्वी सिंह रौतेला डारेक्टर बोर्ड के सदस्य ज्ञानेंद्र खंतवाल, अनुजा पोखरियाल, मुख्य कार्यपालक अधिकारी एनएस रावत, सदस्य रितेश बगवाड़ी, एसएल श्रीवास्तव, विरेंद्र कंडेरी, सचिव देवेंद्र सिंह रावत, सरवेंद्र सिंह, नंदन सिंह भंडारी, जगविजय सिंह पंवार, हरेंद्र फरस्वाण, लखपत डुंगरियाल, रेखा पोखरियाल आदि मौजूद थे।