Saturday, December 21st 2024

चमोली : सेल्समैन से लूट करने वाले चार आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चमोली : सेल्समैन से लूट करने वाले चार आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गोपेश्वर (चमोली )। चमोली जिले के नारायणबगड के अंग्रेजी शराब की दुकान के शराब की दुकान के सेल्समैन से लूट करने वाले चार आरोपित को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वर्चुअल थान पुलिस के अनुसार नारायणबगड अंग्रेजी शराब की दुकान में सेल्समैन रूप में कार्यरत राकेश सिंह ने गुरूवार को थाना थराली पर आकर सूचना दी कि जब वे तथा उसके साथी दुकान को बंद करके अपने घर के लिए निकले तो दुकान के बाहर चार व्यक्तियों जिसमें सतेंद्र सिंह बिष्ट उर्फ़ सोनू बिष्ट, जितेंद्र सिंह बिष्ट, कृपाल सिंह बिष्ट और दिनेश राम ने उनके साथ मारपीट कर उन्हे नीचे गिरा दिया और उनके हाथ से 47हजार पांच सौ की नकदी से भरे बैग को छीनकर भाग गए। वादी की तहरीर के आधार पर थाना थराली में तत्काल मामला पंजीकृत किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार ने थानाध्यक्ष थराली को आरोपितों गिरफ़्तारी और माल बरामदगी के लिए पुलिस टीम गठित करने के लिए निर्देश दिए गये। टीम की ओर से आरोपितों को पकड़ने के लिए सूचनाओं के आधार पर घटना में नामजद चारों अभियुक्तगणों को लूटी गई नकदी तथा घटना में प्रयुक्त वाहन के साथ नारायणबगड़ से कर्णप्रयाग जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार कर लिया गया है।