Friday, January 10th 2025

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जाते-जाते जमकर बरसेगा मानसून

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जाते-जाते जमकर बरसेगा मानसून

देहरादून : मानसून की विदाई का वक्त आ गया है। माना जा रहा है कि मानसून राज्य से 15-20 सितंबर के बाद कभी भी विदाई ले सकता है। लेकिन, उससे पहले एक बार फिर मानसून सक्रिय होने के संकेत मिल रहे हैं। इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार 11 सितंबर को राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है जबकि 12 और 13 सितंबर को राज्य के नैनीताल और चंपावत जनपदों में तेज बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

12 और 13 सितंबर को प्रदेशभर में जोरदार बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, ऊधमसिंह नगर और चमोली जिले में 11 से 13 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट है। अन्य पर्वतीय जिलों में भी भारी बारिश हो सकती है। जबकि, मैदान जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।